विपक्ष की हुंकार-हर जोर जुल्म की टक्कर पर संघर्ष हमारा नारा है

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के तौर पर जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुई जरीन व उनके देवर तथा पति के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे को लेकर विपक्षी दलों के बीच भारी उबाल है। जिसके चलते सोमवार को कलेक्ट्रेट में दिए जाने वाले धरने को लेकर विपक्ष एकजुटता के साथ तैयारी कर रहा है।
रविवार को मेरठ मंडल से समाजवादी के पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन, सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष फिरोज अंसारी और सपा युवजन सभा के सदर विधानसभा अध्यक्ष मौहम्मद नियाज ने समाजवादी पार्टी, भारतीय किसान यूनियन, राष्ट्रीय लोकदल कांग्रेस व आजाद समाज पार्टी के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से सोमवार को भारी संख्या में कलेक्ट्रेट स्थित कचहरी प्रांगण में पहुंचने का आह्वान किया है। सपा नेताओं ने कहा है कि जिस तरह से वार्ड 41 से नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य जरीन व उनके देवर मौहम्मद नियाज तथा पति के खिलाफ भाजपा के पक्ष में मतदान न करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
वह लोकतंत्र का अपमान और भारतीय संविधान के खिलाफ है। उन्होंने कहा है भारतीय संविधान में प्रत्येक मतदाता को अपनी पसंद के उम्मीदवार को वोट देने का अधिकार प्राप्त है। लेकिन भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष पद चुनाव में विरोधी दलों के साथ उसके पक्ष में मतदान न करने वाले जिला पंचायत सदस्य व उनके परिवारजनों के खिलाफ पुलिस और प्रशासन का सहारा ले रही है। जिसके चलते आगामी 28 जून दिन सोमवार को संयुक्त विपक्ष की ओर से धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा है कि जब तक प्रशासन दर्ज किए गए फर्जी मुकदमे को वापस नहीं ले लेता है तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।