जिला अध्यक्ष की पहल पर दवा विक्रेता गरीबों की मदद के लिए आगे आए
मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की महामारी की विपत्तियों में लोग बुरी तरह से घिरे हुए हैं। चाहकर भी लोग मजबूरियोंवश किसी की मदद नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे विकट हालातों के बीच मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान ने आगे आते हुए संगठन के सभी पदाधिकारियों एवं दवा व्यापारियों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना महामारी की आपदा के इस विकट समय में जिससे जो भी बन सके, वह उसी के अनुरूप लोगों की मदद करें।
मंगलवार को मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष युवा सुभाष चौहान की अपील पर आगे आते हुए एसोसिएशन के संगठन मंत्री राजेश जुनेजा ने गरीब लोगों की मदद के लिए एक अनूठी पहल शुरू की है। कोरोना संक्रमण की महामारी के बीच पेरासिटामोल जैसी कुछ जरूरी दवाइयों का बाजार में अभाव उत्पन्न हो गया है। जिसके चलते पर्याप्त मात्रा में उक्त दवाइयां लोगों को नहीं मिल पा रही है। शहर के आर्य समाज रोड पर स्थित राजेश जुनेजा के श्री कृष्णा फार्मास्यूटिकल प्रतिष्ठान पर यह दवाइयां उपलब्ध है। दवा कारोबारी राजेश जुनेजा ने कहा है कि वह इन आवश्यक दवाओं को डॉक्टर के पर्चे पर गरीब लोगों को फ्री में देंगे। उन्होंने कहा है कि मेरे पास इन आवश्यक दवाओं का जितना भी स्टाॅक मौजूद है। वह इस सारे स्टाॅक को गरीब लोगों के बीच फ्री में उपलब्ध कराएंगे। दवा कारोबारी राजेश जुनेजा की इस पहल का सभी लोगों ने दिल खोलकर स्वागत किया है।