डीएम के निर्देश पर वरिष्ठ अधिकारियों ने क्वारंटाईन सेंटेंर्स का एक साथ किया औचक निरीक्षण

डीएम के निर्देश पर वरिष्ठ अधिकारियों ने क्वारंटाईन सेंटेंर्स का एक साथ किया औचक निरीक्षण

मुजफ्फरनगर लाॅकडाउन के दृष्टिगत जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के निर्देश पर जनपद मुजफ्फरनगर के सभी क्वांरटाईन सैन्टरों का वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा एक साथ औचक निरीक्षण किया गया।





मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव एवं अपर जिलाधिकारी वि/रा द्वारा सदर तहसील क्षेत्र के क्वांरटाईन सैन्टर, एमडीए सचिव महेन्द्र प्रसाद द्वारा खतौली क्षेत्रान्तर्गत के क्वारंटाईन सैन्टर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह द्वारा बुढाना क्षेत्र के क्वारंटाईन सैन्टर एवं उप संचालक चकबन्दी द्वारा जानसठ क्षेत्र के क्वांरटाईन सैन्टरों का औचक निरीक्षण कर वहां पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।





अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि बाहर प्रदेशों व अन्य जनपदों से आ रहे प्रवासी श्रमिकों के भोजन, पानी व अन्य व्यवस्थाओं के दृष्टिगत जनपद के सभी क्वांरटाईन सैन्टरों का वरिष्ठ अधिकारियेां द्वारा निरीक्षण किया गया है। उन्होने बताया कि निरीक्षण में क्वारंटाईन सैन्टरों पर व्यवस्थाएं ठीक मिली है। सैन्टर प्रभारियों को निर्देशित भी किया गया है कि क्वांरटाईन सैन्टर में रूके हुए प्रवासी श्रमिकों के भोजन, पानी आदि की व्यवस्था में कोई शिथिलता न बरती जाये। समय समय पर सैनेटाईजेशन कराया जाये।

Next Story
epmty
epmty
Top