चौरी-चौरा शताब्दी समारोह में ली स्वच्छता की शपथ

चौरी-चौरा शताब्दी समारोह में ली स्वच्छता की शपथ

मुजफ्फरनगर। नगर पंचायत जानसठ के सभागार में चौरी-चौरा शताब्दी समारोह के अंर्तगत आयोजित किये गये कार्यक्रम में अमर शहीदों के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला गया तथा उनके सच्चे देश भक्ति भावना के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए नगर को स्वच्छ बनाए रखने की शपथ ली गई!

बुधवार को नगर पंचायत के सभागार में चौरी-चौरा शताब्दी समारोह के अंर्तगत भव्य आयोजन में अंग्रेजों की दासता से मुक्ति पाने के लिए अमर शहीदों द्वारा किये गये संघर्ष की गाथाओं से उपस्थित लोगों को अवगत कराते हुए देश की एकता और अखंडता का अक्षुण्य बनाये रखने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर नगर में स्वच्छता के लिए अच्छा कार्य करने वाले कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। चौरी-चौरा शताब्दी समारोह के मौके पर नगर में कई वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाते हुए कूड़ा मुक्त कराया गया और कीटनाशक छिड़काव कराया गया। नगर में देशभक्ति गीतों का प्रचार-प्रसार पूरा दिन होता रहा। कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन शहरी के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सरदार बलजीत सिंह, अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार शुक्ला, जिला समन्वयक अजय कुमार तथा नगर पंचायत के सभी कार्मिकों ने भाग लिया।




Next Story
epmty
epmty
Top