एटीएम से रात 8 बजे के बाद बिना ओटीपी नही निकलेगी रकम
मुजफ्फरनगर। पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से उपभोक्ता अब रात 8ः00 बजे के बाद बिना ओटीपी नंबर के 10 हजार से अधिक की नकदी नही निकाल सकेंगे। अगले दिन प्रातः 8ः00 बजे के बाद ही बिना ओटीपी नंबर के 10 हजार से अधिक की नकदी निकाली जा सकेगी।
पंजाब नेशनल बैंक के एक अधिकारी ने बताया कि उनका बैंक उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाए देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। नई- नई सुविधाए उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराई जा रही है। जमा खाते से रूपये निकालने के लिए खातेदारों को बैंक तक ना आना पड़े, इसके लिए विभिन्न स्थानों पर एटीएम स्थापित कर किसी भी समय रूपये निकालने की सुविधा खाताधारकों को उपलब्ध कराई गई है। लेकिन फर्जीवाडा कर एटीएम से खाताधारकों के खाते से रूपये निकालने के नये- नये मामलें सामने आ रहें है।
खाताधारकों को फर्जीवाडा कर रूपये निकालने से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए पंजाब नेशनल बैंक ने मंगलवार से अपने एटीएम पर नयी व्यवस्था लागू की है। जिसके तहत उपभोक्ता अब रात 8ः00 बजे के बाद अगले दिन की सुबह 8ः00 बजे तक पीएनबी बैंक के किसी भी एटीएम से बिना ओटीपी नंबर के 10 हजार से अधिक की नकदी नही निकाल सकेंगे। यदि रात में 10 हजार रूपये से अधिक की नकदी की उपभोक्ता को जरूरत है तो उसे अपना मोबाईल साथ लेकर जाना होगा। जितनी बार रकम निकाली जाएगी, उतनी बार बैंक द्वारा भेजे गये ओटीपी नंबर को एटीएम में मांगे जाने पर दर्ज करना होगा। बिना ओटीपी नंबर के एक बार में उपभोक्ताओं को 10 हजार से अधिक की नकदी नही मिल सकेगी।
बैंक ने यह कदम अच्छी सुविधा देने और एटीएम से रूपये निकालने में होने वाली धोखाधडी से ग्राहकों को बचाने के लिए उठाया है।