पंचायत चुनाव में किसी को भी परोसने नही दी जायेगी शराब-एमपी सिंह

पंचायत चुनाव में किसी को भी परोसने नही दी जायेगी शराब-एमपी सिंह

मुजफ्फरनगर। चरथावल प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह ने कहा कि पुलिस और प्रशासन त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। किसी को भी मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए शराब बांटने और परोसने की इजाजत नही छी जायेगी।


बृहस्पतिवार को थानाक्षेत्र के ग्राम कुल्हेड़ी व ग्राम कुटेसरा में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर थाना प्रभारी एमपी सिंह ने बैठक आयोजित की। बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया जायेगा। किसी प्रत्याशी को मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए शराब परोसने नहीं दी जाएगी और ऐसा करने वाले प्रत्याशियों पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा यदि कोई उम्मीदवार या उसका समर्थक किसी को डराता-धमकाता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। जिस पर तुरंत ही कार्यवाही की जायेगी।

प्रभारी एमपी सिंह ने कहा कि चुनाव के दौरान वोटरों को लालच देने वाले प्रत्याशियों पर कड़ी नजर रहेगी। हिण्डन चैकी इंचार्ज मोहित तेवतिया व कुटेसरा चैकी इंचार्ज ओमेंद्र सिंह ने कहा कि ग्रामीणों को ग्राम पंचायत चुनाव के मद्देनजर अपनी जिम्मेदारी समझते हुए समझदारी से काम लेना होगा। आगामी चुनाव के दौरान ग्रामीण किसी भी प्रत्याशी के प्रलोभन में न आएं और ऐसा कोई कार्य न करें, जिससे गांव की शांति व्यवस्था बिगड़े। बैठकों में भारी संख्या में ग्रामीण और अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top