नेताजी की करतूत- झेलनी पड़ी भतीजे और पुत्र को
मुजफ्फरनगर। इंस्पेक्टर को फोन के माध्यम से खरी खोटी सुनाते हुए स्थानांतरण आदि की धमकी देने वाले नेताजी की करतूत उनके जेल जाने के बाद अब भतीजे और पुत्र को भुगतनी पड़ गई है। धमकियां देकर सुर्खियों पाते हुए पुलिस के रडार पर आए नेताजी के पुत्र और भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरअसल जनपद के चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम न्यामू निवासी नेताजी लियाकत ने पिछले दिनों चरथावल इंस्पेक्टर को फोन पर खरी खोटी सुनाते हुए स्थानांतरण आदि कराने की जोरदार धमकियां दी थी। यह मामला फोन पर खरी खोटी सुनाने और धमकियां देने तक ही सीमित नहीं रहा। बल्कि अकड़ में अंधे हुए नेताजी ने इस तमाम मामले का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिससे मामला तूल पकड़ गया और नेताजी पुलिस के रडार पर आ गए। पिछले दिनों चरथावल पुलिस ने इंस्पेक्टर को धमकियां देने वाले नेताजी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया था। इस दौरान उसके 2 साथी फरार हो गए थे। जिनमें नेताजी लियाकत का बेटा गुलजार और भतीजा मेहताब बताया जा रहा था। चरथावल पुलिस ने शुक्रवार को थानाभवन रोड से ग्राम अकबरगढ़ के निकट नेताजी के भतीजे मेहताब और गुलजार को मुखबिर की सूचना पर दबिश देते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दोनों को गिरफ्तार करने के बाद थाने लाई और विभिन्न धाराओं में लिखा पढ़ी करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया।
गौरतलब है कि पुलिस के रडार पर आए नेताजी लियाकत की तीन गाड़ियां भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले रखी है। जिनमें से एक भी गाड़ी नेताजी के नाम पर नहीं है। बताया जाता है कि नेताजी ने अपनी दबंगता के बलबूते यह गाड़ियां लोगों से लेकर जबरदस्ती अपने पास रख रखी थी। उधर चरथावल पुलिस ने शुक्रवार को ही एक अन्य घटना में थाना प्रभारी एमपी सिंह के नेतृत्व में दधेडू चैकी प्रभारी संजय राणा ने फोर्स के साथ जंगल में छापेमारी करते हुए ग्राम निर्धना के जंगल से एक गौ-तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस दौरान मौके का फायदा उठाकर 4 गौ-तस्कर वहां से भागने में सफल रहे। पुलिस ने मौके से 35 किलो गौ मांस के अलावा एक जिंदा गाय तथा गोकशी के उपकरण व एक तमंचा तथा दो जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने इस सिलसिले में गौ तस्कर सलीम पुत्र इस्लाम निवासी निर्धना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।