गरीबों की लड़ाई लड़ेगा राष्ट्रीय जन संघर्ष मोर्चाः अकील राणा

गरीबों की लड़ाई लड़ेगा राष्ट्रीय जन संघर्ष मोर्चाः अकील राणा

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय जन संघर्ष मोर्चा की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अकील राणा ने कहा कि मोर्चा गरीबों की लड़ाई लड़ेगा। गरीबों को उनका हक दिलाया जायेगा। प्रत्येक जिले में मोर्चे का विस्तार किया जायेगा।

राष्ट्रीय जन संघर्ष मोर्चा की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष अकील राणा के आवास पर उनकी अध्यक्षता व राजीव गोयल के संचालन में आहूत की गई। इस दौरान नदीम अब्बासी खामपुर को जिला अध्यक्ष व अनीस अल्वी को महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया। अकील राणा ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा सरकार में आम आदमी त्रस्त है। महंगाई, बेरोजगारी बढ़ती ही जा रही है। कृषि बिलों के खिलाफ किसान सड़कों पर है। गरीबों का निवाला छीनकर उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोर्च के बैनर तले ऐसे नेतृत्व का आगाज होगा, जो प्यार-मुहब्बत को कायम करते हुए जनहित के बुनियादी मुद्दों को उठा सके। उन्होंने कहा कि गरीबों की लड़ाई लड़ी जायेगी। मोर्चा हर जाति मजहब के लोगों को एक प्लेटफार्म पर जोड़ने का काम करेंगा। मोर्चे का हर एक सदस्य जनपद में गरीबों का मसीहा बनकर उभरेगा।

राष्ट्रीय प्रवक्ता फरमान अब्बासी ने कहा कि यह मीटिंग आपस में सलाह-मशवरा करने के लिए बुलाई गई है। जहां जिस जगह भी गरीबों, मजलूमों, किसानों पर अत्याचार होगा, मोर्चा वहां खड़ा मिलेगा। मजलूमों की डटकर लड़ाई लड़ी जाएंगी। मोर्चे का प्रत्येक जिले में विस्तार किया जाएगा। इस अवसर पर अजय भारद्वाज, कय्यूम पुरबालियान, साबिर प्रधान खामपुर, लाल मौहम्मद, नवाब चैधरी, डॉ राजकुमार, अनीस त्यागी, मुखिया इस्लाम, तौहीद, वारिश राणा, हनीफ सैफी, डॉ अंजुम, नसीम खतौली, नईम सिद्दीकी, अकरम अंसारी, मंसूर रियाज पुरकाजी, शहनवाज सिद्दीकी, अफजाल मलिक, मुंतजिर मेम्बर, इरशाद कुरैशी, मसरूर राणा एडवोकेट, शहजाद उर्फ मुन्ना, फाजिल मलिक, इनाम कुरैशी, शादाब राणा, आफाक चैधरी, नवाब अली, तारिक त्यागी, दानिश चैधरी, नरेंद्र, बूंदा पहलवान, सरताज, आशु कुगर पट्टी, अय्यूब त्यागी आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top