MZN केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने किया मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ जिला अध्यक्ष एवं नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग सुभाष चौहान के नेतृत्व में मास्क एवं सैनेटाइजर का निशुल्क वितरण किया। जिला परिषद के गेट पर आने जाने वाले लोगों को मास्क एवं सैनिटाइजर देकर लोगों को जागरूक किया एवं शिव चौक महावीर चौक के दुकानदारों को भी मास्क एवं सैनेटाइजर देकर इस वैश्विक महामारी के प्रति जागरूक किया।
जिला अध्यक्ष एवं नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग सुभाष चौहान ने ज़िला परिषद बाज़ार एवं अग्रवाल मार्केट में सभी दवाई लेने आने जाने वालों को एवं ज़िला परिषद बाजार एवं अग्रवाल मार्केट के सभी दवा व्यापारियों से कहा की क्योंकि यह बीमारी अपना रूप बदल बदल कर कुछ समय के पश्चात आ रही है एवं काफी क्षति पहुंचा रही है तो इससे सावधान होने की आवश्यकता है। सुभाष चौहान ने कहा पहले भी यही देखा गया है की लापरवाही की वजह से अनावश्यक भीड़ लगाकर और मास्क एवं सैनेटाइजर का सही उपयोग ना करने से इस बीमारी ने अपना विकराल रूप दिखाया है ,अतः हमें सभी दवा व्यापारियों को एवं जनपद के लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है। मास्क एवं सैनिटाइजर का उपयोग करें एवं अनावश्यक भीड़ से बचें। साथ ही अध्यक्ष सुभाष चौहान ने अपने सभी दवा व्यापारियों से आग्रह किया है जिस भी दवा व्यापारी ने कोरोना की वैक्सीन अभी तक नहीं लगाई है वह अवश्य लगवा ले।
एसोसिएशन के चैयरमैन प्रमोद मित्तल ने भी अपने सभी दवा व्यापारियों एवं जनपद के लोगों से आग्रह किया है की हमें शासन की दी जा रही गाइडलाइनो का पालन करना चाहिए मास्क एवं सैनिटाइजर का उपयोग करने में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए जिससे कि सभी लोग सुरक्षित रह सकें। इस अवसर पर सुनील सिंघल सतीश तायल, संजीव वर्मा, राजेश जुनेजा ,दिव्य प्रताप सोलंकी ,सुबोध जैन सुनील चौधरी सचिन त्यागी अमिताभ सुरेंद्र संदीप चौहान विकास दीप तोमर मनोज गर्ग पंकज तनेजा, कुलदीप शर्मा मुकेश शर्मा सुधीर त्यागी आदि पदाधिकारियों ने मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया। जिला