मेरा गांव कोरोना मुक्त गांव- DM ने किया प्रधानों से संवाद

मेरा गांव कोरोना मुक्त गांव- DM ने किया प्रधानों से संवाद

मुजफ्फरनगर। जनपद के समस्त विकास खण्डों में कोविड-19 से बचाव एवं नियंत्रण हेतु तथा लाभार्थीपरक योजनाओं के सम्बन्ध में आयोजित किये गये नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के एक दिवसीय उन्नमुखीकरण कार्यक्रम में उनसे जनपद के प्रत्येक गांव को कोरोना मुक्त किये जाने का आहवान किया गया।

शनिवार को जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा विकास खण्ड चरथावल के नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों के साथ ब्लाॅक परिसर में बैठक आयोजित कर संवाद किया गया। उन्होंने आयोजित कार्यक्रम में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को कोविड-19 से बचाव एवं नियंत्रण हेतु साफ-सफाई, सैनीटाईजेशन, हाइपोक्लोराईड, ब्लीचिंग छिड़काव, फोगिंग कार्य कराने, ग्राम पंचायत की निगरानी समिति के अध्यक्ष होने के फलस्वरूप निगरानी समिति को सक्रिय कर डोर टू डोर सर्वे कराने, बाहर से आये व्यक्तियों के सम्बन्ध में तत्काल जानकारी एकत्र कर जनपद स्तरीय कन्ट्रोल रूम को अवगत कराने के साथ-साथ पात्र व्यक्तियों को राशन वितरण कराने के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए जनपद के प्रत्येक गांव को कोरोना मुक्त किये जाने का आहवान किया गया।


जिलाधिकारी द्वारा ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए हैण्डपम्पों की मरम्मत एवं रिबोर का कार्य भी प्राथमिकता पर कराने तथा वर्षा ऋतु से पूर्व तालाबों की साफ-सफाई भी अवश्य कराने हेतु निर्देश दिये गये। जिससे वर्षा में जल भराव की स्थिति न हों। इसके अतिरिक्त प्रत्येक ग्राम पंचायतों में पूर्व में आॅपरेशन कायाकल्प केे अन्तर्गत प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अच्छा कार्य किया गया है। उसी प्रकार सब सेन्टरों में ऑप्रेशन कायाकल्प के अन्तर्गत कार्य कराये जायें। साथ ही उक्त कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित लाभार्थीपरक कार्यक्रमों के सम्बन्ध में भी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को अवगत कराया गया।

इसी प्रकार जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड में जिलाधिकारी द्वारा विकास खण्ड-पुरकाजी में उपजिलाधिकारी सदर, विकास खण्ड-सदर में नगर मजिस्ट्रेट, विकास खण्ड-बघरा में अपर जिलाधिकारी प्रशासन, विकास खण्ड-चरथावल में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, विकास खण्ड-बुढ़ाना में उपजिलाधिकारी बुढ़ाना, विकास खण्ड-शाहपुर में परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0, विकास खण्ड-खतौली में उपजिलाधिकारी खतौली, विकास खण्ड-जानसठ में उपजिलाधिकारी जानसठ एवं विकास खण्ड-मोरना में प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग, मुजफ्फरनगर को नोडल अधिकारी नामित कर नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों के साथ संवाद कर उनको उपरोक्त जानकारी से अवगत कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा समस्त उपस्थित नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को ''मेरा गांव कोरोना मुक्त गांव'' के संदेश के सम्बन्ध में प्रत्येक ग्रामवासी को प्रेरित करने का आहवान किया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0एवं रा0 आलोक कुमार, बीडीओ चरथावल तुलसीराम प्रजापति सम्बन्धित विकास खण्डों में नोडल अधिकारी सहित नवनिर्वाचति ग्राम प्रधान उपस्थित थे।

Next Story
epmty
epmty
Top