ITI के परिणामों में चमका मुजफ्फरनगर का लाल
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बोर्ड द्वारा घोषित किए गए परीक्षा परिणामों में खतौली के आकिब खान ने द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए जनपद मुजफ्फरनगर और अपने नगर का नाम रोशन किया है। उसकी इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों ने गहरी प्रसन्नता जताते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
उत्तर प्रदेश औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बोर्ड की ओर से इस वर्ष के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली के मोहल्ला देवीदास निवासी और खरखोदा स्थित आईटीआई प्रशिक्षण संस्थान में डिजिटल फोटोग्राफी के छात्र आकिब खान पुत्र मोहम्मद जमीर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। 2 जून को घोषित किए गए परीक्षा परिणामों में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले आकिब खान ने 600 अंकों में से 514 अंक प्राप्त करते हुए जनपद मुजफ्फरनगर और अपने नगर खतौली का नाम उत्तर प्रदेश में रोशन किया है। गौरतलब है कि आकिब खान एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखता है और वह शुरू से ही मेधावी छात्रों में शामिल रहा है। डिजिटल फोटोग्राफी विषय में डिप्लोमा पूर्ण करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले आकिब खान ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता, बड़े भाई व गुरुजनों को दिया है। नगर व क्षेत्रवासियों ने जनपद मुजफ्फरनगर और खतौली का नाम रोशन करने वाले आकिब खान के उज्जवल भविष्य की कामनाएं करते हुए उसे हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।