मुजफ्फरनगर पुलिस का संदेश : "कोरोना से डरे नही, सावधानी बरतें"
मुजफ्फरनगर । जिला मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए मुजफ्फरनगर पुलिस ने ट्विटर पर ट्वीट किया है
"कोरोना से डरे नही, सावधानी बरतें"
"जो डर गया, समझो मर गया"
"कोरोना से डरे नही, सावधानी बरतें"
— MUZAFFARNAGAR POLICE (@muzafarnagarpol) March 20, 2020
अपने हाथों को नियमित रूप से अल्कोहल-आधारित सेनिटाईजर अथवा साबुन और पानी से धोए, हाथ न मिलायें, बार-बार आंख, नाक और मुंह न छुएं तथा लक्षण दिखने पर तत्काल डॉक्टर को दिखायें।#IndiaFightsCorona @PMOIndia @CMOfficeUP @ANINewsUP @ZEEUPUK @News18UP pic.twitter.com/ucjoMVSSMV
मुजफ्फरनगर पुलिस ने नागरिकों को जागरूक करते हुए दिशा-निर्देश दिये है कि आप अपने हाथों को नियमित रूप से अल्कोहल-आधारित सेनिटाईजर अथवा साबुन और पानी से धोए, हाथ न मिलायें, बार-बार आंख, नाक और मुंह न छुएं तथा लक्षण दिखने पर तत्काल डॉक्टर को दिखायें।