मुज़फ्फरनगर- कोरोना का खौफ- मौत होने पर पत्नी और बेटा भी नहीं आया पास

मुज़फ्फरनगर- कोरोना का खौफ- मौत होने पर पत्नी और बेटा भी नहीं आया पास

मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में काफी संख्या में केस सामने आ रहे हैं। जिधर देखों उधर कोरोना का कोहराम मचा हुआ है। कोरोना संक्रमण से प्रत्येक व्यक्ति के अंदर इतना खौफ पैदा हो गया है कि वह अपने परिवार के सदस्य को हाथ लगाते हुए डर रहा है। कहीं वह न कोरोना संक्रमण का शिकार न हो जाये। जनपद मुजफ्फरनगर में एक मामला सामने आया है। कुछ दिन पूर्व एक गरीब वर्ग का व्यक्ति कोरोना संक्रमण से संक्रमित हो गया था। संक्रमण की चपेट में आने के बाद वह होम आइसोलेशन हो गया था इसी दौरान उसकी मौत हो गई है। कोरोना संक्रमण मौत होने के कारण उनके पड़ोसी तो घर बाहर निकले ही नहीं बल्कि उसकी पत्नी और बेटा भी कोशिश में जुट गये थे कि उन्हें अंतिम संस्कार के लिये श्मशान घाट तक न जाने पड़े।

बता दें कि जनपद के वार्ड नंबर 2 के मोहल्ला धर्मपुरी में एक व्यक्ति किराये पर अपने परिवार के साथ रहता था। मंगलवार को वह कोरोना की चपेट में आ गया और वह होम आइसोलेशन हो गया था। कोरोना की जकड़न की वजह से उसकी मौत हो गई है। मौत होने के बाद कई घंटों तक उसका शव वहीं पर पड़ा रहा। कोरोना संक्रमण से मौत होने के कारणवश कोई पड़ौसी तक आया नहीं बल्कि उसकी पत्नी और बेटा भी इस कोशिश में जुट गये थे कि उन्हें उसका अंतिम संस्कार करने के लिये शमशान घाट तक न जाना पडे़। व्यक्ति की मौत होने की सूचना मिलने पर नगरपालिका सभासद पति लक्ष्मण सिंह जानकारी लेने पहुंचे। मृतक की पत्नी ने कहा शहर में उनकी कोई जान-पहचान नहीं है। जानकारी करने पर लक्ष्मण सिंह ने मौहल्लेवासियों को बुलाया पर कोरोना के खौफ की वजह से कोई न आ पाया। उसके बावजूद उन्होंने अधिकारियों को काॅल की। अधिकारी भी लगभग दो घंटे तक टालते रहे। सभासद पति की काफी कोशिशों के बाद अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने एक टीम शव को रिकवर करने के लिये भेजी। कोरोना से परिवार वालों में भी इतना डर था कि मृतक की पत्नी और बेटे ने उस टीम से अनुरोध किया कि वही टीम शव को श्मशान घाट ले जाकर उसका अंतिम संस्कार कर दें। उन्होंने कहा कि चाहे आप इसकी फीस भी ले लें। इतना कहने पर टीम के सदस्य भड़क उठे और साफ-साफ मना कर दिया। इसके पश्चात मृतक का पुत्र टीम के साथ पीपीई किट पहनकर साथ गया और श्मशान घाट पहुंचकर अपने पिता का अंतिम संस्कार कर दिया।




Next Story
epmty
epmty
Top