मुजफ्फरनगर- अस्पताल में नहीं मिला बेड- मरीज को विधायक के आवास पर लिटाया
मुज़फ्फरनगर। बिगड़ती अव्यवस्था से तंग आकर अब मरीजों ने अपना गुस्सा जनप्रतिनिधियों पर निकालना शुरू कर दिया है। आम जनमानस उपचार के अभाव में दम तोड़ रहा है। टूटती सांसों को बचाने के लिए हर कोई जद्दोजहद कर रहा है। शुक्रवार को बुढ़ाना क्षेत्र के ग्राम शोरूम में कुछ लोगों को जब अपने मरीज के लिए अस्पताल में बेड नहीं मिला तो वह आक्रोशित हो गए और वह अपनी बुजुर्ग महिला मरीज को लेकर सीधे मुजफ्फरनगर स्थित जाट कॉलोनी बुढाना विधायक उमेश मलिक के आवास पर पहुंच गए और महिला को विधायक के आवास पर ही लिटा दिया। ऐसा होते देख 5 से 6 मरीज विधायक के आवास पर और पहुंच गए।
विधायक ने पहले तो स्थिति को फर्स्ट फ्लोर से ही संभालने की कोशिश की और समझाते रहे लेकिन जब लोग नहीं माने तो विधायक भी मास्क आदि पहन कर लोगों के बीच आ गए। विधायक ने तुरंत सीएमओ व अन्य अधिकारियों से बात की जिसके बाद अधिकारी भी हरकत में आए और बुजुर्ग महिला की हालत खराब देख कर उसको बेगराजपुर मेडिकल में भर्ती कराया वहीं दो अन्य मरीजों को जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। जिन मरीजों का ऑक्सीजन लेवल नियंत्रण में था विधायक ने उन्हें शाहपुर और बुढ़ाना में उपचार के लिए भर्ती कराया। विधायक मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था कराने में जुटे रहे बाद में उन्होंने क्षेत्र की जनता से कहा कि उन्होंने उन्हें वोट दिया है और अपना प्रतिनिधि चुना है। इसीलिए उनके काम वह नहीं आएंगे तो कौन आएगा।