मिशन शक्ति - मंत्री कपिलदेव ने टॉपर्स को किया सम्मानित
मुजफ्फरनगर । महिलाओं और बेटियों को अपनी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन के प्रति जागरूक करने के लिए शुरू किये गये मिशन शक्ति के अंतर्गत व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने कक्षा 10 व 12 की टॉपर्स छात्राओं को सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्रि के पहले दिन यानी 17 अक्टूबर से 'मिशन शक्ति' का शुभारंभ किया है। प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा के मद्देनजर यह योजना बनाई गई है।
इसी कड़ी में सदर विधानसभा सीट से विधायक और प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिला पंचायत सभागार में आयोजित गये ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर जनपद की कक्षा 10 व 12 (यूपी बोर्ड) की टॉपर्स छात्राओं को सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री कपिल देव ने कहा कि बेटियों व महिलाओं की सुरक्षा और विघटनकारियों को कठोर सजा का संदेश देने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर लोगों को जागरूक किया जायेगा।
इस अवसर पर बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, शिक्षिकाएँ, छात्रायें व समस्त अधिकारीगण मौजूद रहे।