वोट देती है जनप्रतिनिधि चुनने का सुनहरा अवसरः कपिल देव

वोट देती है जनप्रतिनिधि चुनने का सुनहरा अवसरः कपिल देव

मुजफ्फरनगर। यदि वोट बनी हुई है, तभी मतदान कर जनप्रतिनिधि चुनने का सुनहरा मौका मिलता है। इसके साथ ही यह भारत का नागरिक होने का प्रमाण भी है। इसलिए जिन नागरिकों की वोट नहीं बनी है, वह बूथों पर पहुंचकर अपनी वोट अवश्य बनवाएं।


उक्त विचार मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने नई मंडी के न्यू होरिजन स्कूल के बूथ संख्या 233 व 236 पर आयोजित मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत व्यक्त किये। उन्होंने नागरिकों से वोट बनवाने का आह्वान किया। नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने नई वोट बनवाने के साथ ही वोटों में संशोधन कराने का कार्य भी कराया। उन्होंने कहा कि जिन नागरिकों के वोटर कार्ड में त्रुटियां हैं, वे पोलिंग बूथ पर पहुंचकर बीएलओ से जानकारी लेकर त्रुटियों को दूर करने के लिए फार्म भर सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशन में मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है, मतदाता इसका पूर्ण लाभ उठाएं।


उन्होंने कहा कि वोट कितनी महत्वपूर्ण है, इसका पता इसी से चलता है कि यह आपके भारतीय नागरिक होने का प्रमाण है। साथ ही आपको आपके क्षेत्र के लिए स्वेच्छा से जनप्रतिनिधि चुनने का अवसर प्रदान करती है। इसलिए एक-एक वोट बहुत ज्यादा कीमती है। उन्होंने 18 वर्ष की उम्र पार करने वाले युवाओं से आह्वान किया कि वे पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपनी वोट अवश्य बनवाएं। युवा ही देश का भविष्य हैं। इस अवसर पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल के साथ मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर, दयाल कश्यप, रामकिशन शर्मा, सैक्टर प्रभारी राकेश सिसौदिया व अन्य भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top