रंग लाई मंत्री कपिलदेव की मेहनत, सरकार ने मृतक परिवार को दी आर्थिक सहायता
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के डल्लू देवता मंदिर बीते दिनों हुई गुब्बारा सिलेंडर फटने की घटना में दो लोगों की मौत के मामले में मृतकों के परिवारजनों को सरकार की ओर क्रमशः पांच और दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।
गौरतलब है कि बीते दिनों शहर कोतवाली क्षेत्र के डल्लू देवता मंदिर पर लगे मेले में गैस के गुब्बारें बेचकर आजीविका कमाने आये युवक की गैस सिलैण्डर फटने से हुए धमाके की चपेट में आकर मौत हो गई थी। इस घटना में कई अन्य लोग भी घायल हो गए थे। गुब्बारा मालिक की उसी दिन मौत हो गई थी। घटना के दो-तीन दिन बाद उपचाराधीन शहर के मौहल्ला द्वारकापुरी निवासी नवनीत शर्मा की भी दिल्ली में घायल अवस्था में दुखद मौत हो गई थी। इसी के मद्देनजर प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार व नगर विधायक कपिलदेव अग्रवाल के अथक प्रयासों से सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने मृतक गुब्बारा मालिक को 5 लाख की आर्थिक सहायता व अब मृतक नवनीत शर्मा की धर्मपत्नी को 2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दिये जाने की घोषणा की है।
व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल का गैस सिलैण्डर फटने वाली घटना में पीड़ित परिवारों के साथ बहुत ज्यादा सहयोग रहा है। मंत्री कपिलदेव अग्रवाल लगातार इस घटना में 2 दिन तक घायलों व मृतको के परिवारों के बीच में उन्हें संवेदना देने के लिए लगे रहे थे और उनकी आर्थिक सहायता दिलाने में भी मदद करी। वही आज इसी कड़ी में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल के अथक प्रयासों से मृतक नवनीत शर्मा की धर्मपत्नी को 200000 रूपये की आर्थिक सहायता मिली है।