मंत्री कपिल देव ने की बैग के साथ मुफ्त खाद्य वितरण की शुरुआत

मंत्री कपिल देव ने की बैग के साथ मुफ्त खाद्य वितरण की शुरुआत

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने जिला पूर्ति अधिकारी के साथ जनपद में मुफ्त बैग के साथ निशुल्क खाद्य वितरण की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गरीब, निर्बल व असहाय वर्ग के साथ समाज के सभी वर्गों के हितों के प्रति प्रति पूरी तरह से सजग है और अपने कर्तव्य का पालन कर रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पात्रों को मुफ्त खाद्यान्न के साथ ही अब बैग भी दिया जाएगा। राशन की तरह बैग का पैसा भी लाभार्थी से नहीं लिया जाएगा। निशुल्क बैग देने की व्यवस्था इसी माह से शुरू हो गई हैं। शुक्रवार को जनपद में इसकी शुरुआत प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल व जिला पूर्ति अधिकारी बीके शुक्ला के द्वारा शुरू की गई। मंत्री कपिल देव अग्रवाल व जिला पूर्ति अधिकारी बीके शुक्ला ने शहर के मौहल्ला मल्हूपुरा पहुंचकर कोटेदार के यहाँ खाद्यान्न के साथ बैग का निःशुल्क वितरण कार्डधारकों में किया गया।

जनपद के कोटेदार के यहाँ खाद्यान्न के साथ बैग का नि शुल्क वितरण कार्डधारकों में कराया गया। विदित हो कि खाद्यान्न लेने के लिए पहले कार्डधारकों को अपने घरों से बोरा लेकर जाना पड़ता था लेकिन अब शासन की तरफ से सभी उपभोक्ताओं को मजबूत बैग देने का निर्णय लिया गया है ताकि उनको खाद्यान्न कोटेदारों के यहां से घर ले जाने में दिक्कत न हो।








Next Story
epmty
epmty
Top