मंत्री कपिल देव ने स्वदेशी स्मार्टफोन 'इनब्लाॅक' किया लांच
मुजफ्फरनगर। व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई स्वदेशी मुहिम के तहत देश में निर्मित स्मार्टफोन 'इनब्लाॅक' को लांच किया। खास बात यह है कि स्मार्टफोन में किसी भी चाईनीज उत्पाद का प्रयोग नहीं किया है। वहीं कंपनी का कहना है कि यदि वारंटी के दौरान फोन खराब हो जाता है, तो ग्राहक को नया फोन दिया जायेगा।
भारतीय मोबाइल कंपनी इनब्लाॅक ने देश का पहला ब्लॉकचेन स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी द्वारा एक साथ तीन ब्लॉकचेन स्मार्टफोन बाजार में उतारे गये हैं। इनमें इनब्लाॅक ई-10, ई-12 व ई-15 शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि बाजार में उतारे गये किसी भी स्मार्टफोन में चाइनीज पार्ट्स का इस्तेमाल नहीं किया गया है। फेस चेन कंपनी द्वारा बनाये गये भारत के पहले ब्लॉकचेन स्मार्टफोन को लखनऊ स्थित ताज होटल में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, विज्ञान एवं प्राद्यौगिकी मंत्री नीलिमा कटियार, कंपनी के फाउंडर दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी ने लांच किया। मुख्य अतिथि मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आत्मनिर्भर भारत व स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की मुहिम अब अपने चरम शिखर की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि देश की जनता पीएम मोदी के अभियान 'वोकल फॉर लोकल' का भरपूर समर्थन कर रही है।
इस अवसर पर विधायक नीरज बोरा, विधायक देवमणि द्विवेदी, विधायक सतीश चंद शर्मा, सुनील तिवारी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
वहीं कंपनी ने ग्राहकों को एक ओर तोहफा दिया है। कंपनी का कहना है कि वारंटी के दौरान यदि फोन खराब हो जाता है, तो ग्राहकों को नया फोन दिया जायेगा। इनब्लॉक के मुताबिक फोन में इस्तेमाल होने वाले सभी पार्ट्स दुबई से मंगाए जा रहे हैं। फिलहाल कंपनी का प्लांट नोएडा के सेक्टर-63 में चल रहा है।
इनब्लाॅक ई-10 तीन वेरियंट में मिलेगा, जिसमें 1 जीबी रैम के साथ 16 जीबी की स्टोरेज, 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी की स्टोरेज और 3 जीबी रैम के साथ 16 जीबी की स्टोरेज शामिल हैं। वेरियंट की कीमतें क्रमशः 4,999 रुपये, 5,999 रुपये और 6,499 रुपये हैं। इनमें से ई-15 प्रीमियम मॉडल है, जिसकी शुरुआती कीमत 8,600 रुपये है और अधिकतम कीमत 11,999 रुपये है। यह फोन 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक की स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा। वहीं ई-12 की शुरुआती कीमत 7,450 रुपये है। कंपनी ने इन तीनों फोन के कैमरे, बैटरी, प्रोसेसर आदि के बारे में जानकारी नहीं दी है