मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने लगवाया कोरोना का टीका

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने लगवाया कोरोना का टीका

मुजफ्फरनगर। प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने जिला चिकित्सालय में कोरोना वैक्सीनेशन का स्थलीय निरीक्षण किया और स्वयं भी वैक्सीन की पहली डोज ली। टीकाकरण करानेे के बाद मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भारतीय वैक्सीन को पूरी तरह से सुरक्षित और कोरोना के विनाश के लिए कारगर बताया।

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर सदर विधानसभा सीट से विधायक व प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर कोरोना वैक्सीनेशन का स्थलीय निरीक्षण किया। इय दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर का भ्रमण करते हुए चिकित्सालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कार्यों को देखा। निरीक्षण के समय उन्होंने जिला चिकित्सालय के संबंधित अधिकारियों व चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।

व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने सोमवार को जिला चिकित्सालय में कोविड-19 की वैक्सीन लगवायी। इसके बाद उन्होंने कोविड वैक्सीन के लिए बने फोटो फ्रेम के साथ फोटो भी खिचवाई। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि भारत में बनी कोविड वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। इसे हर किसी को आगे बढ़कर लगवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की कोविड नियंत्रण के लिए बनी कार्ययोजना पर विभागों के द्वारा कार्य किया जा रहा है, जिसका परिणाम है कि अन्य प्रदेशों की तुलना में उत्तर प्रदेश में कोराना संकमण नियंत्रण में चल रहा है।



Next Story
epmty
epmty
Top