जलभराव को लेकर मंत्री कपिल देव अग्रवाल हुए सख्त

जलभराव को लेकर मंत्री कपिल देव अग्रवाल हुए सख्त

मुजफ्फरनगर। प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शि़क्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने शुकतीर्थ में साधु-संतों की शिकायत का संज्ञान लेते हुए मुख्य मार्ग पर जलभराव होने से तालाब जैसे हालात उत्पन्न होने को लेकर जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जल निकासी की सुचारू व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये है।

सोमवार को नगर विधायक एवं प्रदेश के व्यवसायिक शि़क्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने विश्व प्रसिद्ध तीर्थनगरी शुकतीर्थ में मुख्य मार्ग पर हो रहे जल भराव का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. को इस समस्या पर तत्काल कार्यवाही करने को कहा है।

विदित रहे इस संबंध में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने गत माह भी जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जल निकासी के निर्देश दिये थे।

मंत्री कपिल देव ने बताया कि शुकतीर्थ में जल निकासी की व्यवस्था कराये जाने हेतु साधु-संतों, भक्तजनों, क्षेत्रवासियों द्वारा उनसे मुलाकात कर निरंतर मांग की जा रही है। अपने पत्र में उन्होंने जलभराव होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द सुचारू कराये जाने के निर्देश दिये हैं।








Next Story
epmty
epmty
Top