मंत्री ने मार्ग का निर्माण कराने हेतु DM को दिये निर्देश

मंत्री ने मार्ग का निर्माण कराने हेतु DM को दिये निर्देश

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग के मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल ने साकेत, ब्रह्मपुरी, बसंत विहार मार्ग पर आये दिन लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने के लिए जिलाधिकारी को जेल फाटक की ओर से सरवट फाटक तक मार्ग का निर्माण कराये जाने के निर्देश दिये हैं।

ज्ञातव्य है कि संबंधित क्षेत्रवासी लगातार मंत्री कपिल देव से भेंट कर इस समस्या से अवगत कराते रहते हैं तथा सरवट फाटक से जेल फाटक तक सडक मार्ग के निर्माण की मांग लंबे समय से कर रहे हैं।

नगर विधायक एवं स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. को दूरभाष पर एवं पत्र के माध्यम से ब्रह्मपुरी, साकेत, बसंत विहार आदि मौहल्लेवासियों को आये दिन लगने वाले जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने और क्षेत्रवासियों को सुगम व सुचारू आवागमन की सुविधा प्रदान कराने के लिए मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति से समन्वय कर जेल फाटक की ओर से सरवट फाटक तक मार्ग का निर्माण कराये जाने के निर्देश दिये हैं।

मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने बताया कि इस मार्ग का निर्माण कराये जाने से क्षेत्रवासियों को इसका बहुत लाभ मिलेगा, वहीं क्षेत्र में आये दिन लगने वाले जाम से भी काफी हद तक मुक्ति मिलेगी। उन्होंने बताया कि भविष्य में कॉलेज की भूमि में शिक्षण संस्था का निर्माण होने पर कॉलेज में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सुविधा प्राप्त होगी।

मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि सडकों का विकास देश के आर्थिक व सामाजिक विकास से जुडा हुआ है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में आज प्रदेश विकास के सभी आयामों में सर्वोच्च स्थान पर आसीन है।

Next Story
epmty
epmty
Top