रेलवे स्टेशन के निर्माणाधीन भवन का मंत्री डॉक्टर संजीव ने किया निरीक्षण

रेलवे स्टेशन के निर्माणाधीन भवन का मंत्री डॉक्टर संजीव ने किया निरीक्षण

मुजफ्फरनगर। जिला मुख्यालय पर बनाई जा रही रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का केंद्रीय राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने अपने सहयोगियों के साथ निरीक्षण किया और रेल अधिकारियों के साथ प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्माणाधीन नए भवन का काम जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए।

रविवार को केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान अपने सहयोगियों के साथ जिला मुख्यालय पर बनाई जा रही रेलवे स्टेशन की विभिन्न सुविधाओं से युक्त नई बिल्डिंग का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री ने पूरे रेलवे स्टेशन का दौरा करते हुए निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। इस मौके पर उनके साथ मौजूद रेलवे अधिकारियों ने केंद्रीय राज्य मंत्री को निर्माणाधीन भवन के कार्यों की प्रगति रिपोर्ट दी। केंद्रीय राज्यमंत्री ने रेलवे स्टेशन के नए भवन के निर्माण के काम को जल्द से जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया। ताकि यात्रियों को हो रही असुविधाओं से बचाते हुए उन्हें नए भवन की आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जा सके। इस मौके पर दैनिक रेल यात्री संघ के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता घनश्याम भगत, महामंत्री दीपक गुप्ता, प्रवीण वर्मा, दीपक भाटिया, पुनीत चैधरी, विनोद ठाकुर, भाजपा नेता राजीव गर्ग और सुनील सिंघल के अलावा पारस कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। गौरतलब है कि केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान के प्रयासों से बरसों पूर्व बनाए गए मुजफ्फरनगर के रेलवे स्टेशन का नया भवन बनाया जा रहा है। जिसे नया रूप देते हुए सजाया संवारा जा रहा है। स्टेशन पर यात्रियों को नई-नई सुख सुविधाएं उपलब्ध कराने के भी इंतजाम किए गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top