DM को दिया ज्ञापन- गड्डों को शिफ्ट करने की मांग

मुजफ्फरनगर। सीवरेज प्लांट संबंधी कार्य के लिए कमला नेहरू वाटिका में गड्डे खोदे गये हैं। लोगों का कहना है कि इससे वाटिका में घूमने आने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। इसलिए जनहित में इस कार्य को कमला नेहरू वाटिका से कहीं बाहर कराया जाये।
कमला नेहरू वाटिका में स्वास्थ्य लाभ के लिए घूमने आने वाले लोगों ने आज इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि जल निगम द्वारा सीवरेज के प्लांट संबंधी कमला नेहरू वाटिका में गड्ढे खोदे गये हैं, उन्हें वहां से हटाकर किसी अन्य स्थान पर यह प्रक्रिया कराई जाये।
उन्होंने कहा कि यदि यहीं पर यह कार्य हुआ, तो यहां से प्रदूषित वायु निकलेगी, जिसके कारण यहां जो लोग स्वास्थ्य लाभ के लिए घूमने आते हैं, उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। नागरिकों ने कहा कि जनहित में उक्त प्लांट के तहत जो भी निर्माण कार्य कमला नेहरू वाटिका में कराया जा रहा है, उसे वहां न कराकर अन्यत्र स्थान पर कराया जाये।
रिपोर्टः प्रवीण गर्ग