लाॅकडाउन के मद्देनजर टेलीफोन के जरिए इलाज के लिए मेडिकल काउंसलिंग उपलब्ध

लाॅकडाउन के मद्देनजर टेलीफोन के जरिए इलाज के लिए मेडिकल काउंसलिंग उपलब्ध

मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे बताया कि कोरोना/लाॅकडाउन के दृष्टिगत जिला चिकित्सालय व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्यकेन्द्रों में कार्यरत चिकित्सको द्वारा सामान्य रोगियो के इलाज हेतु टेलीमेडिसिन टेलीफोनके माध्यम से चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराये जाने के निर्देश एवं व्यवस्था करने के आदेश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये है।

जिलाधिकारी ने बताया कि सामान्य रोगियोंके लिए चिकित्सकों द्वारा परामर्श समय प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक होगा। उन्होने बताया कि डा0 अजय कुमार, मोबाइल नंबर7906415030, डा0 अर्जन सिंह,मोबाइल नंबर 7451035593, डा0अशोेक, मोबाइल नंबर 9634092037, डा0 अवनीश, मोबाइल नंबर 9412807556, डा0 महक, मोबाइल नंबर 7417883583, डा0 एन0पी0 सिंह, मोबाइल नंबर 9634224242, डा0 पूनम, मोबाइल नंबर 8755327494, डा0 वी0के0 जैन, मोबाइल नंबर 9412742313, डा0 राजेश डावरे, मोबाइल नंबर 9412230799, डा0 विक्रान्त, मोबाइल नंबर 9125450572, तथा डा0 सतीश कुमार, मोबाइल नंबर 9012283376 परसम्पर्क कर परामर्श लिया जा सकता है।




जिलाधिकारी ने जनपद वासियो से अपील की है कि कोविड-19 के तहत जारी लाॅकडाउन में घर सेबाहर न निकले। लाॅकडाउन का पालन करे। उन्होने बताया कि जनपद में सरकारी चिकित्सालय/सीएचसी/पीएचसीमें कार्यरत चिकित्सकों द्वारा सामान्य रोगियो के इलाज हेतु टेलीमेडिसिन टेलीफोन के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श हेतु उपलब्ध है। घर पर ही रहकर इस सुविधा का लाभपरामर्श समय प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक ले सकते है।

Next Story
epmty
epmty
Top