पुलिस के सड़क पर उतरते ही लगे लोगों के मुंह पर मास्क

पुलिस के सड़क पर उतरते ही लगे लोगों के मुंह पर मास्क

मुजफ्फरनगर। तमाम जागरूकता फैलाने के बावजूद भी सोशल डिस्टेंसिंग को तार-तार करते हुए मुंह पर मास्क ना लगाने वालों के चेहरों पर पुलिस के चेकिंग अभियान चलाते ही मास्क लगे हुए दिखाई दिए। पुलिस ने मास्क नही लगाने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए उनके खिलाफ चालानी कार्यवाही भी की। जिसके चलते थैले में पड़े मास्क निकलकर तुरत-फुरत में लोगों के मुंह पर लग गये।


दरअसल कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आरंभ होने के साथ ही पुलिस और प्रशासन ने लोगों को जागरूक करते हुए उन्हे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मुंह पर मास्क लगाने को कहना शुरू कर दिया था। जगह-जगह बैनर और होर्डिंग लगवाए गए। लेकिन गैर जिम्मेदार और लापरवाह लोगों पर इसका कोई असर नहीं हुआ। पहले की तरह ही लोग लापरवाही बरतते हुए बाजारों में भीड़ के रूप में पहुंचते रहे। लोगों की लापरवाही यहीं तक सीमित नहीं रही बल्कि उन्होंने मुंह पर मास्क लगाने को भी तवज्जो नहीं दी। निजी और सरकारी बसों व अन्य सार्वजनिक परिवहन सेवाओं में भी लोग बिना मास्क के ही सफर करने को अपना हक मानते रहे। अब जनपद में कोरोना संक्रमण के लगातार बढते हुए मामलों को थामने के लिए पुलिस ने कमर कसी और बाजार में चेकिंग अभियान चलाने के लिए निकल पड़ी। इस दौरान कई अजब गजब नजारे दिखाई दिए। कुछ महिलाएं बिना मास्क के रोकी गई और पुलिस ने उन्हें चेताया। जिस पर उन्होंने तुरंत ही थैले में रखे मास्क निकाले और पुलिस को दिखाएं। महिलाओं को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। इसी तरह कुछ किशोर भी बिना मास्क लगाए ही मिले। पुलिस ने उन्हें जब चालान करने की चेतावनी दी तो उनकी बुरी तरह से घिग्गी बंध गई। इस दौरान अनेक लापरवाह लोगों के मुंह पर मास्क लगाने की वजह से चालान भी किए गए। जिम्मेदार लोगों ने पुलिस के इस चेकिंग अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा है कि यदि पुलिस और प्रशासन सजगता बरतें हुए लगातार इसी तरह बाजारों में चेकिंग अभियान चलाते हुए मास्क ना लगाने वाले दुकानदारों व आम लोगों के खिलाफ लगातार चालानी कार्यवाही करें तो निश्चित ही थोड़े दिनों के भीतर जनपद में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों में कमी आ जाएगी।





Next Story
epmty
epmty
Top