चला मास्क अभियान-कटे चालान-मचा हड़कंप-मास्क की बिक्री बढी
मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण के निरंतर बढ़ते मामलों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने सड़क पर उतरकर लोगों को कोरोना महामारी के प्रति सचेत किया। इस दौरान बिना मास्क लगाएं सड़क पर किसी योद्धा की तरह चलने वाले लोगों को नसीहत देते हुए मास्क लगाने की चेतावनी दी गई। कई लोगों के मास्क ना लगाने की वजह से चालान भी काटे गए। चालानी कार्यवाही शुरू होते ही मास्क की बिक्री में उछाला आ गया। पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई से बिना किसी झिझक के मास्क लगाए बिना सड़क पर विचरण कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया।
बृहस्पतिवार को सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह अपने सहयोगियों के साथ मुजफ्फरनगर के हृदय स्थल शिव चौक पर पहुंचे। जहां पर लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था और लोग बिना मास्क लगाए ही एक दूसरे से सटकर चल रहे थे। हजारों लोगों की इस भीड़ में इक्का-दुक्का लोग ही ऐसे थे जो कोरोना संक्रमण के डर की वजह से अपने मुंह पर मास्क लगाए हुए थे। लोगों को बिना मास्क लगाये ही सड़क पर विचरण करते हुए देख सिटी मजिस्ट्रेट लोगों की कोरोना के प्रति लापरवाही को देखकर हक्का बक्का रह गए। इस दौरान उन्होंने लोगों को बिना मास्क लगाए होने वाले कोरोना संक्रमण के विस्तार से नुकसान की नसीहत दी और घर से बाहर निकलने पर मुंह पर मास्क लगाकर चलने को कहा।
लोगों को मास्क लगाने की राह पर लाने के लिए इस दौरान कई लोगों के खिलाफ चालानी कार्यवाही भी की गई। पुलिस और प्रशासन की इस कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मच गया। प्रशासन की चालानी कार्यवाही से बचने के लिये लोग मास्क खरीदने को इधर-उधर दौडे। जिससे मास्क की बिक्री में एकदम से उछाला आ गया। उधर एसडीएम सदर दीपक कुमार ने तहसील परिसर में बिना मास्क लगाए ही अपने काम धंधे के सिलसिले में आ रहे लोगों को रोककर मास्क ना लगाने के कारण उत्पन्न होने वाले गंभीर परिणामों के बारे में अवगत कराया और कहा कि जब भी घर से बाहर निकले तो मास्क लगाकर ही अपने काम धंधे को अंजाम दे। इस दौरान आपस में 2 गज की दूरी का अवश्य ख्याल रखें। सड़क पर कोरोना लोगों को अपने पंजे में फंसाने के लिए खड़ा हुआ है।
गौरतलब है कि देश में अनलाॅक की प्रक्रिया शुरू होते ही लोगों ने अपने मास्क घर की खूंटी पर टांग दिए थे और लोग कोरोना संक्रमण को नजरअंदाज कर सड़कों पर निकल रहे थे। बसों, कारों व अन्य वाहनों में भी इक्का-दुक्का लोग ही ऐसे मिलते हैं जो अपने मुंह पर मास्क लगाकर चलते हैं। चालक और परिचालक भी बिना मास्क लगाए ही कोरोना संक्रमण की सौगात बांटते हुए दिखाई देते हैं।