वृहद रोजगार मेले में अनेक युवाओं को मिला रोजगार
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन विभाग, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किए गए वृहद रोजगार मेले में बाहर से आई कंपनियों ने युवाओं को चयनित कर रोजगार दिया। मंत्री कपिल देव अग्रवाल व अन्य जनप्रतिनिधियों ने चयनित किए गए युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। रोजगार मिलने से युवा खुशी से फूले नहीं समाए।
शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर श्री राम कॉलेज में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन विभाग, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बाहर से आई कंपनियों ने पंजीकरण कराने वाले युवाओं का साक्षात्कार लेते हुए अनेक युवाओं का चयन किया। रोजगार प्राप्त करने के लिए वृहद रोजगार मेले में लगभग 10,000 युवाओं ने अपना पंजीकरण कराया। कंपनियों द्वारा चयनित किए गए युवाओं को प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, खतौली विधायक विक्रम सिंह सैनी, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, सीडीओ आलोक यादव व अन्य अधिकारियों ने नियुक्ति पत्र दिए। वृहद स्तर पर लगे रोजगार मेले में रोजगार प्राप्त होने से युवा खुशी से फूले नहीं समाए। सांयकाल तक चले मेले में बाहर से आई कंपनियों ने अनेक युवाओं का चयन कर उन्हें रोजगार दिया।
इस मौके पर प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर पूरी तरह से गंभीर है। युवाओं को व्यवसायिक प्रशिक्षण देने के लिए प्रदेश भर में कौशल विकास मिशन के तहत सेंटर खोलकर उनकी स्किल पाॅवर को बढाया जा रहा है। ताकि कार्य में दक्ष होकर युवा कही नौकरी अथवा स्वयं का रोजगार कर सके।