खतौली क्षेत्र की कई सडकों का होगा कायाकल्प

खतौली क्षेत्र की कई सडकों का होगा कायाकल्प

खतौली। क्षेत्रीय विधायक के प्रयासों से क्षेत्र की जर्जर हो चुकी कई सडकों के निर्माण को डिप्टी सीएम ने मंजूरी दे दी है। जिससे गडढायुक्त सडकों पर चलने के आदी हो चुके लोगों को भारी राहत पहुंची है।

क्षेत्रीय विधायक विक्रम सैनी पिछले काफी समय से जानसठ रोड रेलवे फ्लाईओवर से ग्राम चांदसमंद और कई अन्य गांवों को जाने वाली जसौला रोड के अलावा क्षे़त्र की कई अन्य सडकों के निर्माण को मंजूरी दिलाने के प्रयासों में लगे हुए थें। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने क्षेत्र की तीन सडकों के निर्माण को हरी झंडी दिखाते हुए पिछले काफी समय से गडढायुक्त सडकों से होकर गुजरने के आदी हो चुके लोगों को भारी राहत प्रदान की है। शासन ने जानसठ रोड फ्लाईओवर से खतौली फलावदा रोड तक लगभग 1200 मीटर, खतौली फलावदा रोड से जसौला रोड तक लगभग 2000 मीटर और चितौडा गंग नहर से भटौडा तक लगभग 1500 मीटर सडक निर्माण को मंजूरी दी है।


गौरतलब है कि रेलवे स्टेशन से गुजरकर गांव शेखपुरा होते हुए जसौला जाने वाली सडक पिछले काफी समय से गडढों में तब्दील हुई पडी थी। गांव शेखपुरा के ग्रामीणों के अलावा कई अन्य गांव के लोग जो रोजाना इस सडक से होकर गुजरते है, सडक निर्माण की मांग को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन कर चुके है।

Next Story
epmty
epmty
Top