विजेता टीम को मनीष चौधरी ने दिया नगद पुरस्कार व ट्रॉफी

विजेता टीम को मनीष चौधरी ने दिया नगद पुरस्कार व ट्रॉफी

मुजफ्फरनगर। नई मंडी स्थित न्यू टारगेट स्नूकर एंड पूल क्लब में फाइनल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें कुणाल प्रथम मयंक त्यागी द्वितीय पल्लवी शर्मा तीसरा स्थान पर रहे। फाइनल मुकाबले में प्रथम पुरस्कार जीतने वाले कुणाल को 21 हजार की प्रोत्साहन राशि दी गई, जबकि मयंक त्यागी को 11,000 व लवी शर्मा को 5100 का पुरस्कार प्रदान किया गया। इस मुकाबले में मुजफ्फरनगर के अलावा बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, मेरठ, गाजियाबाद, हरिद्वार की टीम शामिल रहे।

विजेता टीम को मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवक मनीष चौधरी ने नगद पुरस्कार वितरित किए और ट्राफी भी दी। पुरस्कार वितरण में उनके साथ केपी चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष, भारत लोक सेवक पार्टी व पूर्व सभासद दीपक गोयल भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजक देवेश गुप्ता एडवोकेट, निकुंज गोयल, कोच रचित, देवांश गर्ग आदि ने मुख्य अतिथि मनीष चौधरी का बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि मनीष चौधरी ने कहा कि खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बढ़ती है। उन्होंने युवाओं से खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top