मंदिर निर्माण धन संग्रह के लिए आए लोगों का सम्मान कर मनीष चौधरी ने दिया चंदा
मुजफ्फरनगर। अयोध्या में भगवान श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह करने आए लोगों का अपने आवास पर सम्मान करते हुए समाजसेवी मनीष चौधरी ने चंदा देकर प्रभु श्रीराम से देश, प्रदेश में अमन चैन, शांति और खुशहाली की कामना की।
मंगलवार को अयोध्या में भगवान श्रीराम जन्म भूमि स्थल पर मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह हेतु शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति समाजसेवी मनीष चौधरी के मौहल्ला रामपुरी स्थित आवास पर पहुंचे। जहां समाजसेवी ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। इस मौके पर समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि ईश्वरीय कार्यो के लिए धर्मप्रेमी प्रत्येक व्यक्ति को अपनी सामथ्र्य अनुसार सहयोग देना चाहिए। समाज के कुछ भटके हुए लोग समाजसेवा और धार्मिक कामों में लगे लोगों की सक्रियता और गतिविधियों पर अंगुलियां उठाते रहते है। ऐसे लोगों को नजरअंदाज करते हुए कभी भी अपने मनोबल को गिरने नही देना चाहिए। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण जैसे धार्मिक कार्य जनसहयोग से ही पूर्ण होते है। उन्होंने जनपदवासियों से मंदिर निर्माण में दिल खोलकर दान देने का आह्वान किया। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन तायल, दिनेश गुप्ता, श्रीपाल सिंह नायक, सहदेव, महेंद्र एडवोकेट व नरेंद्र चौधरी आदि मुख्यरूप से मौजूद रहे।