लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपना वोट बनवाये-राकेश शर्मा

मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी द्वारा सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर वोट बनाने व वोट सही कराने के अभियान के अंतर्गत सपा नेता व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राकेश शर्मा द्वारा सदर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम धंधेड़ा व असदनगर में सपा वोटर जागरूकता कैम्प का उद्घाटन किया गया।

सपा नेता राकेश शर्मा ने सपा वोटर कैम्प के उदघाटन के अवसर पर कहा कि भाजपा की योगी सरकार में केवल महंगाई भ्र्ष्टाचार व सत्ता संरक्षित अपराधियो का विकास हुआ है,किसान मजदूर युवाओं छात्रों व कारोबारी वर्ग को भाजपा की विनाशकारी नीतियों ने बर्बाद कर दिया है।सपा नेता राकेश शर्मा ने ग्रामीणों से यूपी के विकास के लिए सूबे की कमान अखिलेश यादव को सौंपने व विधानसभाओं में सपा के प्रत्याशियो को जिताने का आह्वान किया।

राकेश शर्मा ने मजबूत व विकास देने वाली सरकार के लिए अपनी वोट बनवाने व सही कराने की अपील सपा वोटर कैम्प के माध्यम से की।
इस दौरान चौधरी उस्मान अली,अय्यूब ठेकेदार,आत्माराम शर्मा,आसिफ अली,राशिद चौधरी,विकास कौशिक,अखिल वत्स,सईद ठेकेदार,सख़ावत अली,अकबर अली,रामकुमार शर्मा,जोनी अरोरा,शाहबाज अली,शाकिब आदि मौजूद रहे।