कोरोना की मार-23 अप्रैल से 1 मई तक एआरटीओ में लाईसेंस संबंधित काम बंद

कोरोना की मार-23 अप्रैल से 1 मई तक एआरटीओ में लाईसेंस संबंधित काम बंद

मुजफ्फरनगर। जनपद में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के आंकड़ों को देखते हुए परिवहन विभाग कार्यालय पर लाइसेंस संबंधी कामकाज बंद कर दिया गया है। 1 मई तक एआरटीओ कार्यालय में कोई भी लाइसेंस संबंधी काम नहीं किया जाएगा। इस संबंध में विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।

कहर बरपा रहे कोरोना संक्रमण की मार चारों तरफ बढ़ती दिखाई दे रही है। लापरवाह लोगों की वजह से सरकारी, गैर सरकारी, अर्ध सरकारी व अन्य स्थानों पर पहुंचा कोरोना का संक्रमण लगातार अपना दायरा बढ़ाते हुए लोगों को बड़ी संख्या में संक्रमित कर अस्पताल पहुंचने को मजबूर कर रहा है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बीच परिवहन विभाग ने बड़ा फैसला लेते हुए मुजफ्फरनगर के एआरटीओ कार्यालय में लाइसेंस संबंधी कामकाज बंद करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में लिए गए फैसले के मुताबिक 23 अप्रैल से आगामी 1 मई तक एआरटीओ कार्यालय में लाइसेंस संबंधित सभी कामकाज बंद रहेगा। आगे का फैसला स्थिति को देखते हुए लिया जाएगा। इस बाबत परिवहन कार्यालय द्वारा आज विधिवत आदेश भी जारी कर दिया गया है। बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरों को देखते हुए एआरटीओ कार्यालय में सैनिटाइजेशन अभियान भी चलाया गया। गौरतलब है कि एआरटीओ कार्यालय में रोजाना सैकड़ों की संख्या से भी अधिक लोग अपने लाइसेंस संबंधी कामकाज के जाते हैं। जिसके चलते कार्यालय में लाइसेंस संबंधी खिड़कियों पर लाइसेंस प्राप्त करने वालों की लंबी लंबी लाइनें लगी रहती है। अनेक लोग अभी भी ऐसे हैं जो कि लापरवाही बरतते हुए कोविड-19 नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और वह बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए मास्क बगैर ही कार्यालय में पहुंच जाते हैं।



Next Story
epmty
epmty
Top