भू-माफिया के जबड़े से निकाली करोड़ों की भूमि

भू-माफिया के जबड़े से निकाली करोड़ों की भूमि

मुजफ्फरनगर। भू-माफिया सरकारी भूमि पर कब्जे की फिराक में लगे रहते हैं। डीएम के दिशा निर्देशन में एसडीएम सदर ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर राजस्व विभाग की टीम भेजकर बेशकीमती भूमि को कब्जा मुक्त कराया। प्रशासन की इस कार्रवाई से भू-माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।


जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के दिशा निर्देशन में एसडीएम सदर दीपक कुमार ने बृहस्पतिवार को नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के जानसठ रोड पर स्थित खसरा नंबर 102- खाद के गड्ढे की बेशकीमती जमीन को राजस्व निरीक्षक रामनारायण व लेखपाल संजीव शर्मा को नई मंडी पुलिस के साथ मौके पर भेजकर जमीन को कब्जा मुक्त कराया। दरअसल खाद के गड्ढे की खसरा नंबर 102 भूमि को मनीष सिंघानिया व प्रदुमन तायल आदि ने चाहर दीवारी कराते हुए कब्जा लिया था। जिलाधिकारी को जब सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किए जाने की जानकारी मिली तो उन्होंने मामले का संज्ञान लेते हुए एसडीएम सदर दीपक कुमार को उक्त भूमि को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए। प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई से भू-माफियाओं पर हड़कंप मचा हुआ है।

गौरतलब है की भू -माफिया ग्रामसभा और सरकारी भूमि को कब्जाने की फिराक में लगे रहते हैं। इसके लिए वे किसी भी हद तक जाने से गुरेज नही करते है। भू-माफिया सरकारी भूमि पर कब्जा करने के लिए तहसीलकर्मियोें का साथ भी किसी तरह हासिल कर लेते है। प्रशासन द्वारा भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई भूमि की कीमत करोडों रूपये बताई जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top