लाला लाजपतराय का जीवन सभी के लिए मार्गदर्शक-कपिल देव
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने पंजाब केसरी लाला लाजपतराय को उनकी जयंती पर नमन करते हुए कहा कि लाला जी का जीवन सभी देशवासियों के लिए मार्गदर्शक है। उनके संघर्षपूर्ण जीवन से प्रेरणा लेते हुए सभी को उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए।
बृहस्पतिवार को अग्रवाल महासभा के तत्वाधान में शहर के लाला लाजपतराय चैक पर पंजाब केसरी लाला लाजपतराय की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस मौके पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने लाला जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए आजादी के महानायक को नमन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पंजाब केसरी लाला लाजपतराय एक क्रांतिकारी थे। जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की लड़ाई लड़ी। त्याग और संघर्ष की प्रतिमूर्ति लाला लाजपतराय आजादी के समर्थक थे। उन्होंने देश के लोगों को साथ लेकर भारत की आजादी के लिये कई आंदोलन चलाये।
आंदोलन के दौरान दमन चक्र अपनाते हुए अंग्रेजों ने लालाजी के बदन पर लाठियां बरसाई। लेकिन लालाजी ने उफ तक नहीं की और कहा कि मेरे बदन पर पड़ी लाठियां अंग्रेजों की ताबूत की कील साबित होंगी। आजादी के महानायक लाला लाजपत राय ने अंग्रेजों से संघर्ष करते हुए अपने प्राण त्याग दिये। हमें उनके बताए रास्ते पर चलते हुए देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्य बनाए रखने की शपथ लेनी होगी। यही लालाजी को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार और लाला जी के नक्शे कदम पर चलने वाली सरकारें बताया और कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार महापुरुषों को सम्मान दे रही है। इस मौके पर अग्रवाल महासभा के जिलाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों के अलावा नगर पालिका परिषद के अनेक सभासद और शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।