भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ क्रांति सेना ने खोला मोर्चा

भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ क्रांति सेना ने खोला मोर्चा

मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में समर्थन के लिये भाजपा के साथ आने वाले जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बीजेपी के बना बनाये खेल में अडंगा लगा दिया है। क्रांति सेना द्वारा आज जिला अधिकारी कार्यालय पर ककरौली थाना क्षेत्र के गोहत्यारे जिला पंचायत सदस्य शाहनवाज पर गैंगस्टर लगाने व उसकी अवैध सम्पत्ति को जब्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया व मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एडीएम प्रशासन अमित कुमार को दिया।

बुधवार को शहर के प्रकाश चौक स्थित जिला कार्यालय पर इकटठा हुए दर्जनों क्रांति सेना के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए जिला अधिकारी कार्यालय पर पहुँचे और गोहत्यारों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश महासचिव मनोज सैनी व जिलाध्यक्ष डॉक्टर योगेंद्र शर्मा ने कहा कि ककरौली निवासी शाहनवाज पर गोहत्या के अनेक मुकदमें चल रहे है और गोकशी और गो तस्करी जैसे अवैध कारोबार से उसने पिछले कुछ वर्षों में करोड़ों की सम्पति अर्जित की है। क्रांति सेना ने 6 महीने पहले भी इसके खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन दिया था। परंतु सत्ताधारी पार्टी के कुछ स्थानीय नेताओं से नजदीकियों के चलते इसके खिलाफ कोई कार्यवाही नही हुई और गोकशी और गो तस्करी का आरोपी धन बल के सहारे जिला पंचायत सदस्य बन गया।

अब भाजपा के स्थानीय नेताओं ने इसे अपनी छत्र छाया में ले लिया है। क्रांति सेना नेताओ ने कहा कि यदि इसके खिलाफ कठोर कार्यवाही नही होती तो इसके विरोध में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव मनोज सैनी, जिला अध्यक्ष डॉक्टर योगेंद्र शर्मा, नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी, शरद कपूर, देवेंद्र चैहान, राजेश कश्यप, अनुज चौधरी, अखिलेश पूरी, बसन्त कश्यप, मंगत राम ,अमित कश्यप, रविन्द्र सैनी, सुनील प्रजापति, कुलदीप सूर्यवंशी, मुकेश कश्यप, सुनील सैनी, विकास कश्यप, शशि , सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। गौरतलब है कि गोतस्करी और गौ हत्या करने के आरोपी बताये जा रहे जिला पंचायत सदस्य शाहनवाज को 3 दिन पूर्व भाजपा की सदस्यता दिलाई गई थी ।

Next Story
epmty
epmty
Top