खतौली चीनी मिल कर्जा मुक्त-किया किसानों का पूरा भुगतान

खतौली चीनी मिल कर्जा मुक्त-किया किसानों का पूरा भुगतान

मुजफ्फरनगर। जनपद की त्रिवेणी इंजीनियरिंग शुगर मिल वर्ष 2020-21 के पेराई सत्र में किसानों की कर्जदार नहीं रही है। खतौली चीनी मिल ने पिछले दिनों समाप्त हुए पेराई सत्र में खरीदे गए समूचे गन्ने का किसानों को पूरा भुगतान कर दिया है। लंबे समय बाद ऐसा हुआ है कि अगले पेराई सत्र के आरंभ होने से पहले ही किसी चीनी मिल ने पिछले सत्र का सारा गन्ना भुगतान किसानों को कर दिया है।

शनिवार को जनपद के खतौली स्थित त्रिवेणी इंजीनियरिंग शुगर मिल किसानों का गन्ना भुगतान करने के मामले में जनपद की अन्य सभी चीनी मिलों को पछाडते हुए कर्जा मुक्त हो गई है। खतौली चीनी मिल ने वर्ष 2020-21 के पेराई सत्र का पूरा भुगतान कर दिया है। खतौली शुगर मिल ने हाल ही में पिछले दिनों समाप्त हुए पेराई सत्र के दौरान किसानों से कुल 760 करोड रुपए का गन्ना खरीदा था। जिसका आज संपूर्ण भुगतान कर दिया गया है। जिले में लंबे समय बाद ऐसा हुआ है कि अगले पेराई सत्र के प्रारंभ होने से पहले ही किसी चीनी मिल द्वारा पिछले सत्र में खरीदे गये गन्ने का किसानों को संपूर्ण भुगतान जुलाई माह में ही कर दिया गया है। खतौली चीनी मिल द्वारा समूचा भुगतान कर दिए जाने से क्षेत्रीय किसानों में हर्ष का माहौल है और किसानो ने जिला गन्ना अधिकारी आरडी द्विवेदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि उनके सदप्रयासों से ही खतौली चीनी मिल के क्षेत्रीय किसानों का समूचा गन्ना भुगतान संभव हो पाया हैं।

गौरतलब है कि पिछले दिनों जिला मुख्यालय पर हुई चीनी मिलों के अधिकारियों की बैठक में तत्कालीन जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने जनपद में गन्ना भुगतान की समीक्षा करते हुए जनपद की भैसाना स्थित चीनी मिल को भुगतान करने के मामले में सबसे फिसडडी चीनी मिल और किसानों की सबसे बड़ी कर्जदार पाया था। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी चीनी मिल अधिकारियों को जल्द से जल्द किसानों का समूचा भुगतान किए जाने के निर्देश दिए थे।

Next Story
epmty
epmty
Top