बच्चों को वितरित की जर्सी व जुराबे

मुजफ्फरनगर। लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह द्वारा आज कुष्ठ आश्रम में बच्चों को जर्सी व जुराबें वितरित की गई। वहीं महिलाओं को दुपट्टों का वितरण किया गया।
जानकारी के अनुसार लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह द्वारा आज कुष्ठ आश्रम में बच्चों को सूट के दुपट्टे तथा बच्चों को जर्सी व जुराब वितरित की गई। समूह की अध्यक्ष बबीता ने बताया कि जरूरतमंदों की सहयता करना सबसे बड़ा पुनीत कार्य है।
उन्होंने कहा कि समूह द्वारा हर संभव प्रयास किया जाता है कि जरूरतमंदों की अधिक से अधिक मदद की जाये। उन्होंने बताया कि बच्चों के चेहरों पर जुराब व जर्सी पाकर जो मुस्कान आई, उसे देखकर जो शांति का अनुभव हुआ, वह अपने आप में अद्भुत है। इस दौरान प्रतिभा कोषाध्यक्ष, ममता, लोकेश, कमलेश आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टः प्रवीण गर्ग
Next Story
epmty
epmty