इंस्पेक्टर कपरवान का कारनामा-नशे के सौदागरों पर शिकंजा, 9 तस्कर गिरफ्तार, 60 लाख की स्मैक बरामद
मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर की शहर कोतवाली पुलिस ने एसएसपी अभिषेक यादव के 'जीरो ड्रग्स' अभियान को अपने एक बड़े गुडवर्क से और भी सार्थक करने का काम किया। 15 अगस्त को एसएसपी का डीजीपी के प्रशंसा चिन्ह गोल्ड से 'अभिषेक' होने की तैयारी चल ही रही थी कि अपने कप्तान को गोल्ड से पहले ही 'गोल्डन गुडवर्क' देकर शहर कोतवाल इंस्पेक्टर अनिल कपरवान ने नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने का काम किया। नशे के तस्करों को गिरफ्तार करते हुए इंस्पेक्टर कपरवान ने 60 लाख रुपये कीमत की स्मैक बरामद की।
नशा तस्करी में लिप्त गिरोह के सरगना सहित एक हिस्ट्रीशीटर और मीनू त्यागी गैंग के सदस्य सहित नौ तस्करों को गिरफ्तार किया गया। मुजफ्फरनगर पुलिस के लिए यह गुडवर्क कितना अहम रहा, इसका प्रमाण इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसपी देहात नेपाल सिंह ने इंस्पेक्टर अनिल कपरवान और उनकी टीम की विशेष रूप से सराहना की। इंस्पेक्टर अनिल कपरवान को उन्होंने शाबासी दी और उनकी टीम नेतृत्व क्षमता की प्रशंसा भी की।
पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी देहात नेपाल सिंह व सीओ सिटी हरीश भदौरिया ने बताया कि थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 09 अवैध मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण में जनपद का टाप-10 व मीनू त्यागी गैंग का सदस्य शादाब उर्फ भीम पुत्र अखलाक तथा थाना जानसठ का हिस्ट्रीशीटर (एचएस-8ए) समीर पुत्र शमीम भी शामिल है, इन बदमाशों पर हत्या, गुण्डा अधिनियम, मादक पदार्थ तस्करी जैसी संगीन धाराओं में 01 दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है।
थाना कोतवाली नगर:- जनपद के टॉप-10/मीनू त्यागी गैंग के सदस्य सहित 09 अवैध मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार।
— MUZAFFARNAGAR POLICE (@muzafarnagarpol) August 13, 2020
"60 लाख की स्मैक बरामद"
बरामदगी-
1. 745 ग्राम चरस (कीमत करीब 60 लाख रुपये)
2. 01 ब्रेजा कार नं0- HP-12-A-4803@CMOfficeUP @Uppolice @dgpup @AwasthiAwanishK pic.twitter.com/Yv13lIceHB
उन्होंने बताया कि शहर कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान ने पुलिस टीम के साथ यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये बदमाशों में शादाब उर्फ भीम पुत्र अखलाक निवासी अन्सारी रोड थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर, राहुल पुत्र बालेन्द्र निवासी ग्राम रई थाना छपार मुजफ्फरनगर, सोनू पुत्र राजबीर निवासी रामपुरी थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर, आकाश पुत्र अर्जुन निवासी रामपुरी थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर, आमिर पुत्र सईद अहमद निवासी लद्दावाला थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर, अहसान पुत्र अश्फाक निवासी हाजीपुरा थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर, समीर पुत्र शमीम निवासी मौहल्ला बैरियान थाना जानसठ मुजफ्फरनगर, अभिषेक पुत्र हरिराम निवासी जनकपुरी थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर और ऋषभ पुत्र मुकेश निवासी थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर शामिल रहे।
शहर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कपरवान बताते हैं, ''गिरफ्तार किये गये लोग नशीले पदार्थ का बड़े पैमाने पर अवैध कारोबार करते चले आ रहे थे, उनका जाल आसपास के जिलों के साथ ही दूसरे राज्यों में भी फैला हुआ है। एसएसपी अभिषेक यादव के अभियान के अन्तर्गत हमने पूरी टीम को नशे के सौदागरों के पीछे लगा रखी थी, जिसके चलते यह उपलब्धि हासिल करने में हम सफल रहे। पुलिस ने इन बदमाशों से 745 ग्राम चरस बरामद की, जिसकी कीमत करीब 60 लाख रुपये है। इसके साथ ही इन बदमाशों के कब्जे से 01 ब्रेजा कार नंबर- एचपी-12-ए-4803 भी बरामद हुई।''