महाराणा प्रताप पर अभद्र टिप्पणी-भड़का राजपूत समाज-दिया ज्ञापन

महाराणा प्रताप पर अभद्र टिप्पणी-भड़का राजपूत समाज-दिया ज्ञापन

मुजफ्फरनगर। युवा क्षत्रिय राजपूत महासभा ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप पर एक युवक द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए एसपी देहात को ज्ञापन देकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

बुधवार को एसएसपी कार्यालय पर युवा क्षत्रिय राजपूत महासभा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव से मुलाकात करते हुए एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें थाना तितावी क्षेत्र के ग्राम जसोई निवासी ओसामा पुत्र अखलाक पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के खिलाफ अभद्र टिप्पणी किए जाने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि ओसामा पुत्र अखलाक के परिवार के लोगों के पहले भी आतंकवादी संगठनों के साथ संबंध रहे हैं। महासभा का कहना है कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज किया है। लेकिन उसमें सामान्य धाराएं लगाई गई हैं। महासभा ने आरोपी के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करते हुए उसे कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की है, ताकि आगे से कोई भी देश के सम्मानित व देश के गौरव वीर शिरोमणि महान विभूतियों के खिलाफ इस तरह की हरकत ना कर सके। उन्होंने कहा कि ठाकुर समाज में इस हरकत से काफी रोष बना हुआ है। ज्ञापन देने वालों में राजपूत समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति और महासभा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मुख्य रूप से शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top