जिला कारागार में निरूद्ध बंदियों का हाडकंपाती ठंड में सहारा बने समाजसेवी
मुजफ्फरनगर। जिला कारागार में निरूद्ध बंदियोे को समाजसेवी के सहयोग से गर्म कम्बल वितरित किये गये। हाडकंपाती ठंड में कंबल प्राप्त कर बंदी खुशी से फूले नही समाये।
बुधवार को जिला कारागार में निरूद्ध बंदियों को कम्बल वितरित करते हुये नादिर राणा ने कहा कि समाज सेवा से बडा धर्म कोई नही है। यह सेवा सर्वोपरि है। एक-दूसरे के काम आना एवं मदद करना इंसान का सबसे बडा कार्य है। इस तरह के सामाजिक कार्यो से ही आज हमारा समाज एक सुदृढ़ बुनियाद पर टिका है जहां हम सदैव एक-दूसरे की सहायता के लिये सदैव तत्पर रहते है। गरीब असहाय बंदियों की इस प्रकार की मदद करना वास्तव में बहुत ही पुनित कार्य है।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक एके सक्सेना ने कहा कि जिला कारागार में निरूद्ध बंदियों में बहुत से बंदी ऐसे होते है जो बहुत ही गरीब एवं मदद की दरकार वाले होते है, ऐसे बंदियों को सामाजिक संस्थाओं एवं सम्मानित व्यक्तियों द्वारा समय-समय पर मदद मिलती रहती है। मैं, ऐसी सभी संस्थाओं व सामाजिक व्यक्तियों का ह्रदय से धन्यवाद प्रकट करता हूँ। साथ ही आशा करता हूँ कि सभी का यह सहयोग निरन्तर बना रहेगा। इस अवसर पर उप जेलर कैलाश नारायण शुक्ला, उप जेलर मेघा राजपूत आदि उपस्थित रहें।