पलक झपकते ही झपट लेते थे मोबाइल-हुआ जखीरा बरामद

पलक झपकते ही झपट लेते थे मोबाइल-हुआ जखीरा बरामद

मुजफ्फरनगर। सड़क पर बातें करते हुए जा रहे व्यक्ति के हाथ से पलक झपकते ही मोबाइल झपटकर फरार हो जाने वाले तीन शातिर मोबाइल चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से तकरीबन 4 दर्जन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। विभिन्न कंपनियों के एंड्राइड व कीपैड फोन के जखीरे को देखकर पुलिस की आंखें भी खुली रह गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के दिशा निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही जनपद की बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने शनिवार को कांधला रोड से कुरालसी जाने वाले रास्ते पर 3 बदमाशों को संदिग्ध अवस्था में जाते हुए देखा। पुलिस द्वारा टोका टाकी किए जाने पर तीनों बदमाश वहां से भागने की फिराक में लग गए। किंतु पुलिस ने घेराबंदी करते हुए थाना बुढ़ाना क्षेत्र के ग्राम पऱासौली निवासी इकबाल राणा पुत्र शहजाद एवं उम्मीद पुत्र यूसुफ तथा मेरठ जनपद के थाना भावनपुर क्षेत्र के जेई नगला निवासी सालिम पुत्र जुम्मा को दबोच लिया। पुलिस द्वारा तलाशी लिए जाने पर तीनों शातिर बदमाशों के कब्जे से विभिन्न कंपनियों के 42 एंड्राइड एवं कीपैड फोन बरामद हुए। मोबाइल के इस चेहरे को देखकर एकबारगी तो पुलिस की भी आंखें फटी रह गई। थाने लाकर तीनों के खिलाफ लिखा पढ़ी की गई है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के आपराधिक इतिहास की जानकारी के लिए पुलिस द्वारा तीनों की कुंडली कंगाली जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top