ट्रांसपोर्ट यूनियन की मीटिंग में हुआ अहम फैसला

मुजफ्फरनगर। आल इण्डिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के आह्वान पर मुजफ्फरनगर ट्रक एंव ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के बैनर तले ट्रांसपोर्ट नगर मे एक सभा सम्पन्न हुई। जिसमे बडी संख्या मे ट्रांसपोर्टर व ट्रक मालिक शामिल हुए।

मुजफ्फरनगर ट्रक एंव ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आसिफ राही ने बताया कि सभा मे सर्व सम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि गाड़ी लोड होने के उपरांत लेवर को जो डाला (हमाली) ड्राइवर की ओर से चाय पानी के नाम पर दिया जाता था वो अब आल इण्डिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के सीधे आदेश के अनुसार गाडी वाला या ड्राइवर नही देगा।जिसका माल हमाली उसकी होगी।

गौरतलब है कि हमाली,कांटा और मुंशियाना के नाम पर गाडी भरते समय कई हज़ार रूपये गाडी के ड्राइवर से ले लिये जाते थे । जिसके विरोध मे आल इण्डिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने हरियाणा,पंजाब,बिहार व बंगाल आदि कई प्रदेशो मे इस प्रथा को पहले ही समाप्त करा दिया है।
सभा का संचालन एसोसिएशन के सचिव संजीव कुमार ने तथा सभा की अध्यक्षता एसोसिएशन के संरक्षक सरदार जंग सिंह ने की।
सभा मे मुख्य रूप से महासचिव योगेन्द्र मोहन तायल,सभा के संयोजक अशोक,हेमंत मलिक,सतेंद मान,विजय भाई,गुफरान शामली,सन्नी आदि ने मौजूद रहे।