जीत मिली तो पहली मीटिंग में ही गूंजेगी वार्ड 10 के विकास की आवाज-साजिद हसन

जीत मिली तो पहली मीटिंग में ही गूंजेगी वार्ड 10 के विकास की आवाज-साजिद हसन

मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत सदस्य वार्ड 10 क्षेत्र के शाहबुद्दीनपुर रोड़ व रहमानिया कालौनी में कई जगह आयोजित मीटिंग व रोड़ शो में क्षेत्रीय लोगो को सम्बोधित करते हुए सपा नेता साजिद हसन ने कहा कि एक बार जीत का मौका दे तो जिला पंचायत की पहली ही मीटिंग में क्षेत्र में भेदभाव व उदासीनता से रोके गए विकास कार्यो को लाने के लिए कड़ी आवाज की गूंज उन तक पहुंचेगी।

सपा नेता साजिद हसन ने मीटिंग में साफ कहा कि वार्ड के विकास से अछूते क्षेत्र में विकास के मुद्दे पर कोई समझौता नही किया जाएगा। भेदभाव से विकास रोकने की कोशिश करने वाली कितनी भी बड़ी ताकत हो उससे सँघर्ष करके क्षेत्र में सड़के ,विधुतीकरण व अन्य योजनाआंे को जरूर लाया जाएगा।

वार्ड 10 क्षेत्र से प्रत्याशी अपनी पत्नी मेहरूनिशा को उन्होंने वोट व समर्थन की अपील की।

प्रोग्राम में उनके साथ सपा नेता माजिद अंसारी, सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, युवा सपा नेता डॉ इसरार अल्वी,नवेद रँगरेज सहित अनेक सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।











Next Story
epmty
epmty
Top