हिंदू जागरण मंच ने लौटाई परिवार की खुशियां-कराई युवक की घर वापसी

हिंदू जागरण मंच ने लौटाई परिवार की खुशियां-कराई युवक की घर वापसी

मुजफ्फरनगर। किन्ही कारणों से धर्म परिवर्तन करने के बाद मुस्लिम बने युवक कों समझा-बुझाकर उसकी घर वापसी कराते हुए हिंदू जागरण मंच ने परिवार जनों की खुशियां वापस लौटा दी है। घर वापसी करने वाले युवक का उसके परिजनों व हिंदू समाज के लोगों ने मिठाई खिलाकर स्वागत किया और हिंदू जागरण मंच की ओर से उसे भगवा पटका पहना कर सम्मानित किया गया।


दरअसल जनपद के चरथावल निवासी अमित कुमार वर्ष 2014 के जून माह में धर्म परिवर्तन करने के बाद इस्लाम धर्म स्वीकार कर अपने घर परिवार से अलग रहने पर लगा था। इस मामले की जानकारी हिंदू जागरण मंच के जिला महामंत्री अंकुर राणा को इसी माह की 20 जुलाई को लगी। अंकुर राणा ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष और अब्दुल्ला बने अमित के पिता से बात की। इस दौरान अमित के पिता और उसके परिजनों ने अपने बेटे से मिलने की इच्छा जताई। हिंदू जागरण मंच ने बेटे के काम के आगे लाचार बने पिता धर्मवीर को साथ ले जाकर थाने में पुलिस के पास तहरीर दिलाई। जिसमें पिता ने लिखा है कि मैं और मेरा परिवार अपने पुत्र अमित से मिलने के लिए बैचेन हैं। पुलिस ने पिता की तहरीर पर सक्रियता दिखाते हुए अमित उर्फ अब्दुल्ला को थाने पर बुला लिया। वहां पर अपने बेटे के इंतजार में पहले से ही पिता धर्मवीर और उसके अन्य परिजन बैठे थे। हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष नरेंद्र पवार के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ पिता धर्मवीर ने अब्दुल्ला बने अमित से बातचीत की और उसे हिंदू धर्म और परिवार के महत्व के संबंध में काफी समय तक समझाया। जिसके चलते अमित ने दोबारा से घर वापसी की इच्छा जताई। उसकी इस बात को सुनकर परिवार में खुशियां दौड़ पड़ी। बाद में परिवार और हिंदू समाज के लोगों ने मिठाई खिलाकर और भगवा पटका पहनाकर दोबारा से अमित का हिंदू समाज और परिवार में स्वागत किया। इस मौके पर वीरेंद्र त्यागी, अंजेश गुर्जर, अखिलेश पुरी, रंजीत शर्मा, अर्चित, दर्पण, और उमेश राणा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।





Next Story
epmty
epmty
Top