हिन्द कमेटी व सौहार्द फाउंडेशन ने दिहाड़ी मज़दूर, ग़रीब रिक्शा चालकों किया राशन वितरण

हिन्द कमेटी व सौहार्द फाउंडेशन ने दिहाड़ी मज़दूर, ग़रीब रिक्शा चालकों किया राशन वितरण

खतौली कोरोना वायरस महामारी के चलतें लॉकडाउन की घोषणा होने के उपरान्त दिहाड़ी मज़दूर, ग़रीब, रिक्शा चालक और बहुत से लोग जो रोज़ का कमाते और खाते है और अपनी ज़रूरत अपनी रोज़ की कमाई से पूरी करते है ऐसे लोगों के काम बंद हो जाने के कारण घर चलाने में परेशानी आनी शुरू हो गई थी तब हमनें एक टीम का गठन किया और राशन वितरण का कार्य शुरू किया और प्रथम चरण के पूरे लॉकडाउन में हमने 1000+ परिवारों तक मदद पहुँचाई खतौली में भी और खतौली के आस पास के कई गांवों तक भी राशन किट पहुँचाई है





खतौली में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद दो जगह हॉटस्पॉट बन चुका है इसमें प्रशासन बहुत ही सख़्ती से काम कर रहा है जो अति आवश्यक है और हम इसके पक्ष में है, हमारी पूरी टीम इस मुश्किल समय में सरकार के साथ है और ज़रूरत पड़ने पर अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार है इस मे स्थानीय लोगो व प्रशासन का भरपूर सहयोग मिल रहा है जिस में खास तौर पर एस डी एम इन्द्रकांत द्विवेदी और सी ओ आशीष प्रताप सिंह का व सभी क्षेत्र वासियों का सहयोग मिल रहा है






इसी कड़ी में हिन्द कमेटी व सौहार्द फाउंडेशन की ओर से ग्रेटर नोएडा में भी 20 पेटी कोल ड्रिंक अली मुर्तज़ा उर्फ सोनू आलम के सहयोग से बांटी गई।

Next Story
epmty
epmty
Top