रिहा हुए सपाईयों का जोरदार स्वागत

मुजफ्फरनगर। सपा महानगर अध्यक्ष बीते दिन किसान आंदोलन के समर्थन में शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन करने जा रहे सपाईयों की गिरफ्तारी के बाद आज हुई रिहाई पर उनका जोरदार स्वागत किया और कहा कि सपा जनसमसयाओं को लेकर सजग रहते हुए अपनी जिम्मेदारी का निवर्हन करेगी।
सपा के महावीर चौक स्थित कार्यालय पर मंगलवार को बीते दिन किसान आंदोलन के संबंध में हुई गिरफ्तारी के बाद पहुंचे बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख छात्र नेता बबलू, वसीम राणा, प्रदीप डबाश व संजीव पंवार आदि सपाईयों को महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने अपने सहयोगियों के साथ फुल मालाएं पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि संघर्ष की एक घड़ी मे जनपद का समस्त सपा कार्यकर्ता एक साथ हैं। जनसमस्याओं को लेकर सपा पूरी तरह से सजग है और वह आगे भी अपनी जिम्मेदारियों का निवर्हन करते हुए लोगों के साथ खड़ा रहेगा। उन्होंने कहा कि आंदोलन कर रहे किसानों की सभी मांगे जायज और सरकार को आगे आकर जाड़े-पाले में आंदोलन कर किसानों की मांगे मानकर दरियादिली दिखानी चाहिए।
रिहा हुए सपाईयों का स्वागत करने वालों में जिया चैधरी, वरिष्ठ सपा नेता शौकत अंसारी, पूर्व प्रमुख विनय पाल, टीटू पाल रमन, सुजाअत राणा, दिलनवाज सलमानी, इरशाद अंसारी और दर्शन पाल आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।