अभी निपटा ले जरूरी काम-शाम 7.00 बजे से शुरू हो जाएगा वीकेंड कर्फ्यू

अभी निपटा ले जरूरी काम-शाम 7.00 बजे से शुरू हो जाएगा वीकेंड कर्फ्यू

मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण की पिछले दिनों तेज होती रफ्तार को थामने के लिए लगाए गए कोरोना कर्फ्यू की समाप्ति के बाद अब वीकेंड कर्फ्यू लगाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। शाम 7.00 बजे तक बाजार संबंधी अपने जरूरी कामकाज निपटा लें। शुक्रवार की शाम 7.00 बजे से लेकर सोमवार के सवेरे 7.00 बजे तक उत्तर प्रदेश के साथ जनपद मुजफ्फरनगर में भी दो दिवसीय कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा।

शुक्रवार की शाम पुलिस और प्रशासन की ओर से शासन के निर्देश पर शनिवार और रविवार के कोरोना कर्फ्यू की तैयारियां शुरू कर दी गई है। शाम 7.00 बजे से कोरोना कर्फ्यू की अवधि शुरू हो जाएगी। दो दिवसीय वीकेंड कोरोना कर्फ्यू की अवधि सोमवार की सवेरे 7.00 बजे समाप्त होगी। वीकेंड कोरोना कर्फ्यू के मद्देनजर शुक्रवार को शहर और जनपद के अन्य बाजारों में लोगों की खरीदारी के लिए भारी भीड़ रही। जिसके चलते अनेक स्थानों पर जाम के हालात भी पैदा हुए। सड़कों पर भी अन्य दिनों के मुकाबले आज लोगों की अधिक आवाजाही दिखाई दी। जिसके चलते लोगों को पैदल चलने में भी दिक्कतें झेलनी पड़ी। कोरोना कर्फ्यू की समाप्ति के साथ ही लोगों ने लापरवाहियां भी बरतनी शुरू कर दी है। जिसके चलते सोशल डिस्टेंसिंग का तो कहीं पालन ही नहीं हो रहा है। बल्कि बाजारों में रेहडी, ठेली वालों के साथ बाइक सवार लोग भी बिना मास्क के नहीं सड़कों पर इधर से उधर दौड़ रहे हैं। पुलिस भी लोगों के मास्क लगाने की तरफ ध्यान नहीं दे रही है। हालांकि जनपद में रोजाना कोरोना संक्रमण के नए मामलों में निरंतर कमी आ रही है। लेकिन लापरवाही अभी इस बात का संकेत है कि यदि हम नहीं सुधरे तो कोरोना दोबारा से लौटकर हमें अपनी चपेट में ले सकता है।

Next Story
epmty
epmty
Top