गौरव स्वरूप ने किया RT-PCR BSL-2 का उद्घाटन

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में आरटी-पीसीआर बीएसएल-2 मॉलिक्यूलर बायोलॉजी डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च लैबोरेटरी का मुख्य अतिथि गौरव स्वरूप ने उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रिन्सिपल प्रो. जीएस मनचंदा और सीएमएस डॉ अभिलाषा गुप्ता रहे।
मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज की आरटी-पीसीआर बीएसएल-2 मॉलिक्यूलर बायोलॉजी डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च लेबोरेटरी जय सिन्हा को समर्पित की गई। जय सिन्हा डॉ. अतुल कुमार श्रीवास्तव की माता हैं, जिनका कोविड-19 के कारण दुखद निधन हो गया था। डॉ. अतुल कुमार श्रीवास्तव माइक्रोबायोलॉजी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर हैं। वह एक समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं जिन्होंने निस्वार्थ भाव से कोरोना महामारी के दौरान अपने विभाग के उत्थान के लिए काम किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौरव स्वरूप, कोषाध्यक्ष मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज रहे और विशिष्ट अतिथि प्रिन्सिपल प्रो. (ब्रिगेड) जीएस मनचंदा और सीएमएस डॉ अभिलाषा गुप्ता रहे। कार्यक्रम का आयोजन मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के मीडिया एंड कम्युनिकेशन सेंटर की डॉ. श्रुति सहगल, पुष्कर सिंह और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रशांत गुप्ता और टीम ने किया।