'फोन पे' से भी किया फ्रॉड - साइबर सेल ने वापस कराए रुपए

फोन पे से भी किया फ्रॉड - साइबर सेल ने वापस कराए रुपए

मुजफ्फरनगर। साइबर अपराधियों के खिलाफ हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा साइबर हेल्प सेंटर लगातार लोगों के लिए परेशानी में मददगार बन रहा है। फोन पे अधिकारी बनकर रिवार्ड रिसीव करने के बहाने लिंक के माध्यम से रुपए स्थानांतरित हो जाने के बाद ठगी का शिकार हुए युवक के साइबर हेल्प सेंटर ने हजारों रुपए वापस करा दिए हैं। जिला मुख्यालय के थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला लद्धावाला निवासी नसीम अहमद पुत्र सलीम अहमद के पास आई फोन कॉल में सामने वाले व्यक्ति ने स्वयं को फोन पे अधिकारी बताते हुए रिवार्ड रिसीव करने के बहाने एक लिंक भेजा। साइबर ठग के पूरी तरह से विश्वास में आ चुके नसीम अहमद ने जैसे ही फर्जी फोन पे अधिकारी द्वारा भेजे गए लिंक को खोला तो तुरंत ही उसके खाते से 7989 रूपये ठग के खाते में स्थानांतरित हो। हजारों रूपये की धनराशि अपने खाते से स्थानांतरित हो जाने का मैसेज ऐसे ही नसीम अहमद के मोबाइल पर आया तो उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई। उसे इस बात को समझने में देर नहीं लगी कि उसके साथ ठगी कर ली गई है। नसीम अहमद ने समय गवाएं बगैर साइबर हेल्प सेंटर की मदद लेते हुए प्रार्थना पत्र सौंपा। साइबर हेल्प सेंटर ने त्वरित कार्यवाही करते हुए फोन पे को मामले से अवगत कराया। जिसके चलते फोन पे की तरफ से ठग के खाते में लिंग के माध्यम से स्थानांतरित हुई धनराशि पीड़ित के खाते में वापस भेज दी गई। नसीम अहमद ने रुपए वापस आने पर साइबर हेल्प सेंटर का धन्यवाद किया और जनपद वासियों से साइबर ठगों से सजग रहने की अपील करते हुए कहा कि वह ठगी का शिकार होते ही साइबर हेल्प सेंटर की मदद लें। जिससे ठगों के मंसूबों पर समय रहते पानी फेरा जा सके।

Next Story
epmty
epmty
Top